22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: होली में भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, आसमान में दिखेंगे बादल

Bihar Weather: मौसम का यह मिजाज अभी कायम रहेगा. होली के दौरान भी कुछ शहरों में बारिश होने के आसार हैं. ठंड का एहसान अभी कुछ दिन और बना रहेगा.

Bihar Weather: पटना. बिहार में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. ठंड का एहसान लौट आया है और यह एहसान अभी खत्म नहीं होने वाला है. होली के दौरान भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ ही रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 25 मार्च को भी कई जिलों बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. यानी कि होली के दिन लोगों को ठंड का एहसास होगा. सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है.

इन जिलों के तापमान में बढ़ोतरी

बिहार में बीते 24 घंटे में सबसे सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस बक्सर का और सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस गया का दर्ज किया गया. वहीं पटना का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि भारी बारिश की वजह से बिहार के तापमान में काफी गिरावट आ गई थी, लेकिन अब मौसम पहले से साफ है और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिन जिलों में तापमान बढ़ा है, उनमें गोपालगंज 32.9, मुजफ्फरपुर 29.4, भोजपुर 33.3, बक्सर 35.2, गया 32.6, सुपौल 29.6, जमुई 32.6 समेत अन्य जिले शामिल हैं.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

कई जिलों बारिश का अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को भी कुछ जिलों में बारिश होने और बिजली चमकने की संभावना है. हालांकि कुछ जिलों में दिन में धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी भी होगी तो कहीं आंशिक बादल छाए रहेंगे. दरअसल चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर झारखंड तक बना हुआ है और द्रोणी रेखा का असर मध्यप्रदेश से असम तक बना हुआ है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel