23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: मतदान के दिन भी ‘हॉट’ रहेगा मौसम, पारा 41 के करीब रहने की आशंका

Bihar Weather: बिहार में आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. भीषण गर्मी के बीच चार सीटों पर मतदान होना है. मौसम विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी की आशंका व्यक्त की है.

Bihar Weather: पटना. बिहार में आज जिन चार लोकसभा क्षेत्रों गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा में मतदान है, वहां लू चलने के आसार हैं. चारों लोकसभा क्षेत्रों का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं 10 हीं से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ भी चलने के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने मतदाताओं से छाते का इस्तेमाल करने और सूती कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकलने की अपील की है. इसके साथ ही खीरा, ककड़ी, तरबूज आदि का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है. सुबह के समय लोगों को गर्मी लगेगी, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा, वैसे – वैसे गर्मी लोगों के लिए मुसीबत बनती जाएगी.

अब रोज बढ़ रहा है तापमान

मौसम विभाग का कहना है कि मौसम अब रोज गर्म होता जा रहा है. इस वर्ष भी हीटवेव चलने की आशंका है. इधर पिछले 13 अप्रैल से ही अधिकतम पारा 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह रहा है. शुक्रवार को गया में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आसपास रहने की आशंका जतायी गयी है. गर्म तेज हवा चलेगी. लू के थपेड़े जैसी हवा के बहने की आशंका जतायी गयी है. चिलचिलाती धूप के बीच तपिश भरी गर्मी रहेगी.

सुबह से ही बेचैन कर देने वाली तीखी धूप

गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री व न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मंगलवार को अधिकतम 40.4 डिग्री व न्यूनतम 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा था. गर्मी के इस मौसम का मंगलवार सबसे हीट डे रहा था. गुरुवार को सुबह से ही बेचैन कर देने वाली तीखी धूप खिली. दिन में गर्म तेज हवा बह रही थी. ग्रामीण इलाके में जिले भर में करीब आधे दर्जन से अधिक अगलगी की घटनाएं घटीं.

मतदान की वजह से बाजार लगभग बंद

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. आने वाले तीन-चार दिनों में 40 से 41 डिग्री तक दिन का पारा जाने की संभावना जतायी गयी है. हवा का रुख तेज होने व कड़ी धूप की वजह से आग पर काबू पाना भी मुश्किल हो रहा था. बेचैन कर देनेवाली गर्मी की वजह से घरों में बगैर पंखा, कूलर चलाये रह पाना मुश्किल हो रहा था. जिनके घरों में एसी लगी है, वे एसी चलाकर गर्मी से बचाव कर रहे थे. वैसे गुरुवार को शादी-विवाह का तेज लगन भी था. इसे लेकर न चाहते हुए भी गर्मी व कड़ी धूप से बचते-बचाते लोग बाजार में निकले. खासकर शुक्रवार को मतदान की वजह से बाजार लगभग बंद ही मिलेंगे.

झुलसाने वाली धूप से हो रहा सामना

मुजफ्फरपुर में घर से बाहर कदम रखते ही शरीर झुलसने वाली स्थिति बनी हुई है. सुबह 6.30 बजे से ही धूप निकल जाती है. वहीं दिन चढ़ने के साथ चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है. दिन का पारा बीते करीब एक सप्ताह से स्थिर बना हुआ है. जिसके कारण गर्मी का सितम जारी है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं दोपहर के समय 10.5 किमी. की रफ्तार से पछुआ हवा चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें