Bihar Weather News: बिहार में प्रचंड गर्मी के संकेत मिलने लगे हैं. मार्च के शुरुआत में ही तापमान 36 डिग्री के पार जाने लगा है. अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. जिससे अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी के आसार हैं. होली तक पटना का तापमान भी 36 डिग्री के पार जा सकता है. वहीं 16 मार्च को बारिश के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने लू से जुड़ी जानकारी भी दी है.
होली में 36 डिग्री के पार जाएगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, पटना में होली के दिन यानी 15 मार्च को तापमान 36 डिग्री के पार जा सकता है. अभी पांच दिनों तक लू के आसार तो नहीं हैं लेकिन तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री अधिक रह सकता है जिससे उमस और बेचैनी बढ़ी रह सकती है. बुधवार को बिहार के कई इलाकों में 36 डिग्री तक तापमान गया.
ALSO READ: बिहार के जदयू विधायक गोपाल मंडल पर केस दर्ज, होली मिलन समारोह में अश्लील गाना गाने पर हुई कार्रवाई
खगड़िया में 36 डिग्री के पार गया पारा
बधुवार को खगड़िया में सबसे अधिक 36.2 डिग्री पारा रहा. शेखपुरा में 36 डिग्री, गया में 35.1, डेहरी में 35 डिग्री सेल्सियस तो पटना में 34 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. मधुबनी 34.6, पूर्वी चंपारण जमुई और वैशाली में भी 34 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. भागलपुर में इस सीजन में पहली बार 33 डिग्री तक तापमान पहुंचा है. पटना और दिल्ली में एकसमान तापमान बुधवार को रहा.
लू की मार होगी शुरू, कैसा रहेगा मौसम?
मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि अप्रैल-मई में तापमान और बढ़ेगी. लू के हालात बने रहेंगे. दिन ही नहीं बल्कि रात के तापमान में भी पांच डिग्री तक तापमान बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं 16 मार्च से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है. कई इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है. हालांकि कुछ ही दिन इससे राहत मिलेगी. अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कई जगहों पर बढ़ोतरी की संभावना है.