22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: पटना के आसमान में 120 मिनट में 60 हजार बार चमकी बिजली, पूरे बिहार में आज हाइ अलर्ट जारी

बिहार में अगले 72 घंटे में भारी बारिश व ठनका गिरने की आशंका है. आइएमडी ने पूरे प्रदेश को हाइ अलर्ट किया है. इधर शुक्रवार-शनिवार को पटना और उसके आसपास के इलाके में अप्रत्याशित मेघ गर्जन, ठनका और भारी बारिश रिकार्ड की गयी है. सबसे विशेष यह कि पटना के ऊपर साठ हजार से अधिक बार मेघ गर्जनके साथ बिजली चमकी है. यही स्थिति वैशाली,छपरा ,हाजीपुर व पूर्वोत्तर बिहार के कुछ इलाकों में देखी गयी.

बिहार में अगले 72 घंटे में भारी बारिश व ठनका गिरने की आशंका है. आइएमडी ने पूरे प्रदेश को हाइ अलर्ट किया है. इधर शुक्रवार-शनिवार को पटना और उसके आसपास के इलाके में अप्रत्याशित मेघ गर्जन, ठनका और भारी बारिश रिकार्ड की गयी है. सबसे विशेष यह कि पटना के ऊपर साठ हजार से अधिक बार मेघ गर्जनके साथ बिजली चमकी है. यही स्थिति वैशाली,छपरा ,हाजीपुर व पूर्वोत्तर बिहार के कुछ इलाकों में देखी गयी.

राजधानी पटना में 30 जून 1997 के बाद पहली बार रिकार्ड 147 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी है. 30 जून 1997 में 24 घंटे में 205 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी थी. हालांकि शुक्रवार-शनिवार की रात डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक रिकार्ड 127 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी . 26 जून तक बिहार में अभी तक 307 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. यह सामान्य से 142 फीसदी अधिक है.

राज्यभर में शुक्रवार की देर रात तेज बारिश व वज्रपात से छह लोगों की मौत हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक मुजफ्फरपुर में दो, लखीसराय में एक, शेखपुरा में दो और सीतामढ़ी में एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसकी पुष्टि विभाग ने की है. इन मृतक के परिजनों को अनुदान स्वरूप से चार-चार लाख का मुआवजा दिया जायेगा.

Also Read: Bihar Flood: बिहार में गंगा, गंडक, कोसी समेत कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी, जानिए खतरे के निशान से कितनी है दूरी

वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, ताकि लोगों की जान सुरक्षित रहे. आपदा प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में खेत या बाहर नहीं निकले. लोग घरों में सुरक्षित रहें. क्योंकि राज्यभर में मॉनसून सक्रिय है और वज्रपात व तेज बारिश की आशंका बनी हुई है.

अगले तीन दिन और इसी तरह का मौसम रहेगा. यह लोकल डिस्टर्बेंस है. यह सच्चाई है कि मेघ गर्जन अभूतपूर्व था. लाइटनिंग की इंटेंसिटी ने चौंकाया है. अभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

विवेक सिन्हा, निदेशक, आइएमडी पटना

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें