9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिनदहाड़े पिस्टल दिखा कलेक्शन एजेंट से 3.90 लाख रुपये की लूट

पल्सर बाइक सवार तीन अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट से तीन लाख 90 हजार 241 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है.

पटना. कदमकुआं थाना क्षेत्र के जगत नारायण रोड में दिन दहाड़े पल्सर बाइक सवार तीन अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट से तीन लाख 90 हजार 241 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पिस्टल को दिखाया और फिर मारपीट कर बैग छीन कर मौके से फरार हो गये. पिस्टल देख कलेक्शन एजेंट ओमप्रकाश बाइक छोड़ भागने लगे और बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे. मदद मांगने के बाद भी किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. अपराधी जब घटना को अंजाम देकर भाग गये तब लोगों की भीड़ जुटी. इसके बाद आनन-फानन में पीड़ित कलेक्शन एजेंट ओम प्रकाश कदमकुआं थाना पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी दी. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर टाउन एसडीपीओ-01 राजेश रंजन और कदमकुआं थानाध्यक्ष जन्मेजय घटनास्थल पर पहुंच गये.

रुपये कलेक्ट कर बैंक में जमा करने जा रहे थे एजेंट :

पीड़ित कलेक्शन एजेंट ओमप्रकाश ने बताया कि वह रेडियन कैश मैनजमेंट में काम करते हैं. कई सालों से काम कर रहे हैं और हर दिन पैसा लेकर बैंक में जमा करने जाते हैं. सोमवार की दोपहर करीब 12 बजकर 54 मिनट पर पैसा लेकर बाइक से जगत नारायण रोड पहुंचे. पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार तीनों अपराधी पीड़ित की बाइक के पीछे-पीछे थे. जैसे ही वह एक गली में घुसे कि अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका. हेलमेट पर ताबड़तोड़ हमला कर कमर में रखी पिस्टल को दिखाया. इस दौरान कलेक्शन एजेंट बाइक से गिर गये और भागने लगे. अपराधियों ने उनका बैग पकड़ लिया और खींच कर बैग लूटकर फरार हो गये. ओम प्रकाश ने बताया कि बैग फट गया, जिसका कुछ टुकड़ा घटनास्थल पर भी गिरा हुआ है. पीड़ित ने बताया कि वह पैसा आर्य कुमार रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel