Bihar Weather: बिहार में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मानसून अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना कम है लेकिन हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके साथ ही, राज्य के कई हिस्सों में नमी अधिक होने से उमस और चिपचिपाहट बढ़ सकती है, जिससे लोगों को परेशानी होगी.
रविवार के लिए यलो अलर्ट जारी
रविवार, 21 सितंबर को भी मौसम विभाग ने राज्य के 26 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, खगड़िया, मुंगेर, जमुई और बांका जैसे कुछ जिलों को छोड़कर, बाकी सभी जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना है. विभाग ने लोगों को मेघ गर्जन और ठनका गिरने की घटनाओं के प्रति सावधान रहने की चेतावनी दी है.
तापमान में बढ़ोतरी, उमस भरी गर्मी का एहसास
मानसून के कमजोर पड़ने से बिहार में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. हल्की बारिश के बावजूद, धूप निकलने और नमी के कारण उमस की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा, जिसके बाद एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है.
किसानों के लिए जरूरी सलाह
कमजोर होते मॉनसून और अचानक होने वाली बारिश की संभावना के मद्देनजर, कृषि से जुड़े लोगों को अपनी फसलों का खास ध्यान रखने की सलाह दी गई है. उन्हें वज्रपात से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहने और विद्युत उपकरणों के इस्तेमाल से बचने की भी सलाह दी गई है.
Also Read: पत्नी को उकसाकर सुसाइड का Live Video बनाता रहा पति, बिहार की महिला ने दिल्ली में कर ली खुदकुशी

