8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानसून ने जाते-जाते बढ़ाई मुसीबत? बिहार के इन 26 जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार में मानसून की सक्रियता फिर से बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आज राज्य के 26 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. अगले सात दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी.

Bihar Weather: बिहार में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मानसून अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना कम है लेकिन हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके साथ ही, राज्य के कई हिस्सों में नमी अधिक होने से उमस और चिपचिपाहट बढ़ सकती है, जिससे लोगों को परेशानी होगी.

रविवार के लिए यलो अलर्ट जारी

रविवार, 21 सितंबर को भी मौसम विभाग ने राज्य के 26 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, खगड़िया, मुंगेर, जमुई और बांका जैसे कुछ जिलों को छोड़कर, बाकी सभी जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना है. विभाग ने लोगों को मेघ गर्जन और ठनका गिरने की घटनाओं के प्रति सावधान रहने की चेतावनी दी है.

तापमान में बढ़ोतरी, उमस भरी गर्मी का एहसास

मानसून के कमजोर पड़ने से बिहार में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. हल्की बारिश के बावजूद, धूप निकलने और नमी के कारण उमस की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा, जिसके बाद एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है.

किसानों के लिए जरूरी सलाह

कमजोर होते मॉनसून और अचानक होने वाली बारिश की संभावना के मद्देनजर, कृषि से जुड़े लोगों को अपनी फसलों का खास ध्यान रखने की सलाह दी गई है. उन्हें वज्रपात से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहने और विद्युत उपकरणों के इस्तेमाल से बचने की भी सलाह दी गई है.

Also Read: पत्नी को उकसाकर सुसाइड का Live Video बनाता रहा पति, बिहार की महिला ने दिल्ली में कर ली खुदकुशी

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel