22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Alert: बिहार में मौसम का नया मिजाज, 24 जिलों में अलर्ट, पटना में लगातार बारिश की चेतावनी

Bihar Weather Alert: बंगाल की खाड़ी से उठे बादलों ने बिहार का रुख बदल दिया है. आसमान में घने बादल, तेज हवाएं और रोज़ाना होने वाली बारिश ने मौसम को एक बार फिर से सक्रिय बना दिया है. मौसम विभाग ने 24 जिलों में यलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है.

Bihar Weather Alert: बिहार का मौसम एक बार फिर करवट बदल चुका है. रविवार की शाम हुई झमाझम बारिश के बाद अब पूरे राज्य में मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने 24 जिलों में यलो अलर्ट जारी करते हुए अगले सात दिनों तक लगातार बारिश की चेतावनी दी है.

राजधानी पटना में 9 से 15 सितंबर तक रोजाना बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बिजली गिरने का खतरा भी रहेगा.

सात दिन तक भीगता रहेगा बिहार

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने साफ कर दिया है कि यह सिर्फ शुरुआत है. 9 सितंबर से अगले सात दिन तक बिहार में लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. राजधानी पटना और आसपास के जिलों में रोज बारिश होगी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इस दौरान कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और बिजली गिरने की भी संभावना बनी रहेगी. लोगों को सावधानी बरतने और गैरजरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

बंगाल की खाड़ी से उठी लहर

मौसम वैज्ञानिकों ने इस बदलाव की वजह भी स्पष्ट कर दी है. बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर एरिया उत्तर-पूर्व भारत की ओर सक्रिय हो गया है. इसका असर बिहार में सीधा देखने को मिल रहा है. खाड़ी से उठी नमी ने बिहार के आसमान को घने बादलों से भर दिया है और मानसूनी बादल लगातार बारिश करा रहे हैं. यही कारण है कि अचानक मौसम का रुख बदला है और बिहार के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना बढ़ गई है.

पटना का बदलता मौसम

राजधानी पटना में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि 9 से 15 सितंबर तक हर दिन बारिश होगी. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. बीते दिनों उमस से परेशान लोगों को राहत जरूर मिलेगी, लेकिन लगातार बारिश से जलजमाव की समस्या खड़ी हो सकती है.

रविवार को शेखपुरा 36.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा, जबकि नालंदा, पटना और दरभंगा का तापमान 35 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है.

बिजली और वज्रपात का खतरा

राज्य के कई जिलों में आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, वैशाली, सिवान और समस्तीपुर जैसे जिलों में लोग सतर्क रहें. ग्रामीण इलाकों में जहां लोग खेत-खलिहान में काम करने निकलते हैं, वहां खतरा ज्यादा है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आंधी-बारिश के दौरान पेड़ और बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों और सुरक्षित जगहों पर शरण लें.

राहत और मुश्किल दोनों साथ

बारिश से जहां तापमान गिरेगा और लोगों को उमस से राहत मिलेगी, वहीं लगातार बरसात जलजमाव की समस्या भी खड़ी करेगी. राजधानी पटना समेत कई शहरों में नालियों की सफाई अधूरी है, जिससे पानी भरने की संभावना बनी हुई है. ग्रामीण इलाकों में कच्ची सड़कों और निचले इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकता है. किसानों के लिए यह बारिश वरदान भी हो सकती है और चिंता का कारण भी. खरीफ फसलों के लिए पानी पर्याप्त होगा, लेकिन अगर बारिश ज्यादा हो गई तो नुकसान भी संभव है.

आज का मौसम और आगे की संभावना

आज यानी 8 सितंबर को बिहार के अधिकांश जिलों में आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. 9 सितंबर से हालात और गंभीर होंगे, जब भारी बारिश की चेतावनी लागू होगी.

मौसम विभाग ने साफ किया है कि यह दौर कम से कम एक हफ्ते तक चलेगा और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

Also read: गुवा गोलीकांड के 45 साल : झारखंड के इतिहास का काला अध्याय

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel