Bihar Vidhan Sabha News: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो चुका है. इस सत्र में कुल 20 बैठकें होनी है. शुक्रवार को विधानमंडल का सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ. वहीं विधानसभा के अध्यक्ष भाजपा नेता नंदकिशोर यादव जब अपने आसन पर बैठे तो सदन की कार्यवाही में बाधा डालने वाले विधायकों पर बरसते दिखे.
एक्शन में दिखे विधानसभा अध्यक्ष
शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन जब विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव आसन पर पहुंचे और सदन की कार्यवाही शुरू होने वाली थी तो इस दौरान कुछ विधायक आपस में बातचीत कर रहे थे. शोर अधिक होने पर उन्होंने हस्तक्षेप किया और शांति बनाए रखने की अपील की.
ALSO READ: Video: जंजीर से हाथ बांधकर बिहार विधानसभा पहुंचे लेफ्ट के नेता, अमेरिका के रवैये पर NDA को घेरा
राजद विधायक भाई वीरेंद्र जब सीट से खड़े हुए
इसके बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू की जाने लगी तो विपक्षी खेमे से विरोध के सुर निकलने लगे. राजद विधायक भाई वीरेंद्र अपनी सीट से खड़े हो गए. विधायक ने अपनी बात रखनी शुरू कर दी. जिसके बाद हूटिंग भी अन्य कई विधायकों ने एकसाथ की. विधानसभा अध्यक्ष ने राजद विधायक को बैठने का निर्देश दिया.
‘आप सुनते नहीं हैं ना किसी की बात… बैठ जाइए..’- विधानसभा अध्यक्ष
जब राजद विधायक भाई विरेंद्र नहीं माने और अपनी बात उन्होंने जारी रखी तो विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें फिर टोका और सीट पर बैठने कहा. अध्यक्ष ने कहा- ‘आप सुनते नहीं हैं ना किसी की बात… बैठ जाइए..’. लेकिन भाई वीरेंद्र नहीं माने और अपनी बात जारी रखी. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को अपनी सीट पर ही बैठने की अपील की.
मर्यादा में रहिए… हमें नियम मत सिखाइए- बोले नंदकिशोर यादव
नंदकिशोर यादव को राजद विधायक की ये जिद सही नहीं लगी. जिसके बाद उन्होंने कहा- ‘जब अध्यक्ष बोलते रहें तो मत बोलिए. ये तरीका नहीं है कि जब मन आए बोलते रहिएगा. बैठ जाइए’ . राजद खेमे से कुछ टिप्पणी की गयी जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को यह कहना पड़ा – ‘आप मर्यादा में रहिए. आपसे अधिक नियम कानून मैं जानता हूं. बैठ जाइए.’