16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा के 1 से 5 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में क्या-क्या होगा, जानिये सब कुछ

Bihar Vidhan Sabha: नई सरकार बनने के बाद बिहार विधानसभा का सत्र 1 दिसंबर से शुरू होगा, जो कि 5 दिसंबर तक चलेगा. 5 दिनों तक चलने वाले सत्र में इस बार काफी कुछ नया होगा. साथ ही सत्र के दौरान क्या कुछ गतिविधियां होगी, आइये जानते हैं...

Bihar Vidhan Sabha: नई सरकार बन चुकी है और बिहार विधानसभा के सत्र की भी शुरुआत होने वाली है. 1 से 5 दिसंबर तक विधानसभा का सत्र चलेगा. सत्र के पहले दिन सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव सदन की सदस्यता ग्रहण करने की शपथ दिलायेंगे. 2010 के बाद पहली बार सदन में सत्ता पक्ष की ओर से 200 से अधिक सदस्य होंगे. जबकि विपक्ष के सदस्यों की संख्या 38 होगी.

पहले और दूसरे दिन सत्र में क्या कुछ होगा?

पहले दिन ही दोपहर में नये विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होगा. बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के अगले दिन दो दिसंबर को एक से अधिक नामांकन होने की स्थिति में अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. एक ही नामांकन की स्थिति में डॉ. प्रेम कुमार के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की जायेगी.

तीसरे, चौथे और पांचवे दिन क्या होगा?

तीन दिसंबर को विधानमंडल के दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन होगा. सेंट्रल हॉल में आयोजित संयुक्त अधिवेशन में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद चार दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद और सरकार का उत्तर होगा. इसके बाद आखिरी दिन यानी कि पांच दिसंबर को दोनों सदनों में सेकेंड सप्लीमेंट्री पेश होगा और इसके बाद विनियोग विधेयक लिये जायेंगे. इस तरह से सत्र समाप्त हो जायेगा.

इस बार के सत्र में काफी कुछ होगा नया

जानकारी के मुताबिक, इस बार सत्र के दौरान काफी कुछ नई सुविधाएं देखने के लिये मिलेगी. दरअसल, सदन की कार्यवाही बिल्कुल नई तकनीक के साथ चलने वाली है. सभी विधायकों की सीटों पर टैबलेट लगा दिए गए हैं, जिनके जरिए वे सवाल पूछेंगे. इससे सदन के अंदर कागज का इस्तेमाल लगभग खत्म हो जाएगा. नेवा योजना के तहत विधानसभा को डिजिटल बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है.

Also Read: Indian Railway: कोहरे से निपटने के सारे जतन फेल! फरवरी 2026 तक 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, AC कोच जनवरी तक फुल, टिकट मिलना हुआ नामुमकिन

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel