Bihar Train News: बिहार के समस्तीपुर से तिरुपति और राजगीर से मुंबई के बीच सफर बेहद आसान होने वाला है. दरअसल, सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत होने वाली है. काफी बड़ी संख्या में हर साल बिहार से लोग मुंबई या फिर तिरुपति जाते हैं. ऐसे में उन यात्रियों के लिए रेलवे का यह निर्णय बेहद खास और राहत भरा माना जा रहा है.
हर शनिवार को तिरुपति से खुलेगी ट्रेन
तिरुपति की बात करें तो, बिहार से यहां जाने के लिए यात्रियों को कई बार ट्रेनें बदलनी पड़ती थी. लेकिन, अब रक्सौल और चर्लपल्ली के बीच चलने वाली 07052/07051 विशेष ट्रेन सेवा में बदलाव कर दिया गया है और इसे तिरुपति से शुरू करने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन हर शनिवार को सुबह 8:15 बजे तिरुपति स्टेशन से रवाना होगी और उस दिन ही 9:03 बजे चर्लपल्ली पहुंच जायेगी. चर्लपल्ली में ट्रेन सिर्फ दो मिनट के लिए रुकेगी और इसके बाद अन्य स्टेशनों से होते हुए सोमवार दोपहर 1:30 बजे रक्सौल पहुंच जायेगी.
2 दिसंबर तक जारी रहेगी सेवा
इसके साथ ही रक्सौल से तिरुपति के लिए स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और तय रूट से होते हुए गुरुवार को सुबह 4:00 बजे चर्लपल्ली पहुंच जायेगी. फिर चर्लपल्ली में दो मिनट के लिए ट्रेन रुकेगी और आगे रवाना हो जायेगी. इसके बाद गुरुवार शाम 6 बजकर 30 मिनट पर तिरुपति पहुंच जायेगी. जानकारी के मुताबिक, यह सेवा 2 दिसंबर तक जारी रहेगी.
राजगीर से मुंबई इन स्टेशनों से होते हुए गुजरेगी ट्रेन
राजगीर से मुंबई के लिए भी सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत हुई है. यह ट्रेन ट्रेन बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा और बक्सर जैसे स्टेशनों से गुजरेगी और मुंबई पहुंच जायेगी. यह ट्रेन सेवा यात्रियों को हफ्ते के पूरे 7 दिन मिलेगी. यह निर्णय नालंदा जिले के लोगों के लिए बेहद खास माना जा रहा है. सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने से नालंदा में पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकेगा.

