Bihar Tourist Place: बिहार को जल्द ही दूसरा ग्लासब्रिज मिलने वाला है. राजगीर के बाद अब सहरसा जिले में ग्लासब्रिज बनकर तैयार हो रहा है. इसके निर्माण कार्य में लगभग 98 करोड़ रुपये खर्च आने की संभावना की जा रही है. दरअसल, ग्लासब्रिज के निर्माण से जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इसके साथ ही जिले के विकास को नई दिशा भी मिल सकेगी.
टूरिस्टों को मिलेंगी ये सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक, सहरसा में लोगों को एकसाथ दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलेगी. दरअसल, जिले में मत्स्यगंधा झील जो बेजान पड़ा था, अब उसे फिर से नये सिरे से विकसित किया जा रहा है. मत्स्यगंधा झील में बन रहे ग्लासब्रिज प्रोजेक्ट में पर्यटकों के लिए गोलाकार ग्लासब्रिज, संगीतमय फव्वारा, लाइट और साउंड शो, फूड कोर्ट, सेल्फी पॉइंट, पार्किंग और शौचालय जैसी कई सुविधाएं रहेंगी.
झील के ऊपर पानी पर चलने का अनुभव
इसके अलावा ग्लासब्रिज झील के ऊपर पानी पर चलने का अनुभव देगा. यहां बनने वाला संगीतमय फव्वारा लोगों को बेहद आकर्षक करेगा. इसके साथ ही सेल्फी पॉइंट मौजूद होने के कारण यहां आने वाले लोग खूबसूरत यादों को कैमरे में कैद कर सकेंगे. साथ ही खाने-पीने को लेकर भी पूरी व्यवस्था होगी. झील के चारों ओर 400 मीटर लंबा घाट बनेगा, जिससे लोग झील का आनंद ले सकें.
जिले में रोजगार को मिल सकेगा बढ़ावा
सहरसा में बन रहे ग्लासब्रिज से जिले में आर्थिक विकास के साथ-साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिल सकेगा. दरअसल, जिले में पर्यटन बढ़ने से होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक गतिविधियां भी बढ़ सकेंगी. ये दोनों काम जिले के समग्र विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं. स्थानीय लोगों के साथ-साथ आस-पास के जिलों और राज्यों के लोग भी यहां आकर मजा ले सकेंगे. कोसी इलाके में बनने वाले ग्लासब्रिज से जुड़ी योजना स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार की प्राथमिकता को भी दर्शाती है.

