16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंडक ने दी दस्तक, जू व पार्कों में बढ़ रही पर्यटकों की भीड़, ग्लास ब्रिज व बोटिंग का आनंद ले रहे लोग

Bihar Tourism: ठंड की दस्तक के साथ पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है. इस कड़ी में पटना जू में रविवार को 13 हजार से भी अधिक लोगों ने भ्रमण किया है.

Bihar Tourism: बिहार में ठंड की दस्तक के साथ पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है. पटना जू से लेकर राजगीर जू सफारी तक पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इन दिनों राजगीर जू सफारी व नेचर सफारी में ‘प्रायोरिटी पैकेज’ की मांग तेजी से बढ़ी है. इस पैकेज के तहत पर्यटक एक ही टिकट से जू सफारी और नेचर सफारी की सभी प्रमुख गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं.

प्राकृतिक सौंदर्य का उठा रहे लुत्फ

पटना जू में भी रविवार को रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखने को मिली. यहां एक दिन में 13 हजार से भी अधिक लोगों ने भ्रमण किया. पार्कों में घूमने और प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक परिवार सहित पहुंच रहे हैं. बता दें कि, इको पार्क में रविवार को आठ हजार से अधिक लोग पहुंचे. इसमें 5585 व्यस्क, 1556 बच्चे, 1068 मॉर्निंग वॉकर आदि शामिल हैं. यहां पर्यटक बोटिंग का भी लुफ्त उठा रहे हैं.

पटना जू पहुंचे 13 हजार पर्यटक

पटना जू में रविवार को रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे. कुल 13,327 लोगों ने जू भ्रमण किया, जिससे जू प्रशासन को एक दिन में 7 लाख 02 हजार 910 रुपये की आमदनी हुई. इसमें गेट टिकट, मछलीघर, बोटिंग, चिल्ड्रन पार्क और सॉवेनियर शॉप की कमाई शामिल है. थ्रीडी थिएटर को मुफ्त रखा गया था, जहां 702 लोगों ने शो देखा. प्रशासन के अनुसार, ठंड के मौसम में जू घूमने आने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. परिवार और बच्चों के लिए यह प्रमुख पिकनिक स्थल बन चुका है.

राजगीर जू सफारी में बढ़ी प्रायोरिटी पैकेज की मांग

राजगीर जू सफारी और नेचर सफारी में प्रशासन द्वारा शुरू किया गया प्रायोरिटी पैकेज पर्यटकों की पहली पसंद बन गयी है. वयस्कों के लिए दो हजार रुपये और बच्चों के लिए एक हजार रुपये की दर से उपलब्ध यह पैकेज पर्यटकों को जू सफारी, नेचर सफारी, ग्लास ब्रिज, जिप बाइकिंग, आर्चरी, राइफल शूटिंग जैसे रोमांचक अनुभव एक साथ प्रदान करता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लंबी कतार से मुक्ति

इस पैकेज के तहत टिकटधारकों को लंबी कतार में नहीं लगना पड़ता और सभी सुविधाएं एक टिकट पर मिलती है. हर दिन केवल 40 टिकट ही उपलब्ध हैं, जिससे इसकी मांग और बढ़ गयी है. राजगीर जू सफारी के निदेशक राम सुन्दर एम बताते हैं कि यह योजना विशेष रूप से परिवारों और विदेशी पर्यटकों के लिए उपयोगी साबित हो रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: बिहार से इन रूटों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को होगा फायदा, जानें रूट और टाइमिंग

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel