Bihar Tourism: बिहार में घूमने की चाह रखने वाले लोगों का मजा और भी बढ़ने वाला है. राज्य में टूरिज्म को नयी गति देने के लिए पर्यटन विभाग ने एक बड़ी पहल की है. दरअसल, पहली बार वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस कैरावैन बसें जल्द पर्यटकों के लिए उपलब्ध होने जा रही हैं. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की तरफ से खरीदी गयी आधुनिक लग्जरी बसें पटना पहुंच चुकी हैं. जल्द ही इनकी बुकिंग शुरू कर दी जायेगी.
कैरावैन बस में कैसी मिलेगी फैसिलिटी?
कैरावैन बसें एक मोबाइल होटल की तरह डिजाइन की गयी है. इनमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं लोगों को मिलेगी. जैसे कि आरामदायक 7 सीटें और 4 स्लीपर बर्थ, मनोरंजन के लिए 5 एलइडी टीवी, मिनी किचन, बाथरूम, म्यूजिक और अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. इन बसों की मदद से पर्यटक यात्रा के दौरान रहने, सोने, टीवी देखने, गाना सुनने और खाना पकाने जैसी सभी सेवाओं का आनंद ले सकेंगे. होटल या फिर रेस्टॉरेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ऐसे कर सकेंगे बुकिंग
साथ ही ये बसें जहां चाहें रुकने और अपनी सुविधा के मुताबिक यात्रा की योजना बनाने की स्वतंत्रता देगी. पर्यटकों को बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की अधिकारिक वेबसाइट (bstdc. bihar.gov.in) या मोबाइल नंबर के माध्यम से बसों की बुकिंग की सुविधा दी जायेगी.
कितना देना पड़ेगा किराया?
फिलहाल दो बसें पटना पहुंच चुकी है. इनके चालू होने के बाद पर्यटन यात्राएं और अधिक आरामदायक और आकर्षक बनेगी. बसों का किराया 75 रुपये प्रति किलोमीटर होगा और न्यूनतम 250 किलोमीटर की बुकिंग अनिवार्य होगी. एक दिन के लिए लगभग 20,000 रुपये में होगी. पटना में 12 घंटे और 75 किलोमीटर की यात्रा के लिए 11 हजार में बुकिंग सुविधा रहेगी.
इन जगहों का सफर होगा आसान
इन बसों से बोधगया-नालंदा वन-डे ट्रिप, वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व सफारी और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थानों के लिए कस्टमाइज्ड यात्रा पैकेज दिया जायेगा. कैरावैन बसें नालंदा, बोधगया, राजगीर, वैशाली सहित बिहार के प्रमुख पर्यटन जगहों की यात्रा करायेगी और एक आरामदायक अनुभव देगी. एक ट्रिप में कई जगहों की यात्रा का अनुभव मिलेगा.

