22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पटना के सरकारी अस्पताल फ्री में दवा वितरण करने में अव्वल, जानें कब शुरू हुई थी यह व्यवस्था

पटना के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण में बिहार पूरे देश में प्रथम स्थान पर है. आवश्यक दवा वितरण, आपूर्ति और उपयोग में 77.22 फीसदी स्कोर के साथ बिहार को यह उपलब्धि हासिल हुई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना में सरकारी अस्पतालों में मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण में बिहार पूरे देश में प्रथम स्थान पर है. आवश्यक दवा वितरण, आपूर्ति और उपयोग में 77.22 फीसदी स्कोर के साथ बिहार को यह उपलब्धि हासिल हुई है. 76.91 फीसदी स्कोर के साथ राजस्थान दूसरे और 69.14 प्रतिशत स्कोर के साथ तेलंगाना तीसरे स्थान पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सितंबर की मासिक रैंकिंग जारी की है.

दवा स्टॉक से लेकर वितरण तक 11 मानकों पर बिहार देश में अव्वल रहा है. 2006 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू की थी नि:शुल्क दवा वितरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 से अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार शुरू किया था. 2006 में बिहार ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अपनाया.

ये भी पढ़ें…Helicopter Crash: मुजफ्फरपुर में राहत पैकेट पहुंचा रहा सेना का हेलीकॉप्टर जानें कैसे पानी में गिरा

इसके तहत मुफ्त दवा वितरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों और उप केंद्रों पर शुरू की गई थी. 2011 में केंद्र सरकार की सिफारिश के बाद बिहार ने सरकारी अस्पतालों में अधिक दवा मुफ्त वितरण की योजना शुरू की.

इसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आवश्यक दवा मुफ्त प्रदान की गयी. बिहार में आवश्यक दवाओं की सूची में अभी 611 दवाएं शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Patna News in Hindi : यहां पटना से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel