बिहार का मौसम बिगड़ा तो पिछले कुछ दिनों में वज्रपात और आंधी-पानी अनेकों लोगों की मौत हो गयी. सोमवार को भी कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला. आकाशीय बिजली का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया. शाम तक कई जगहों पर ठनका गिरने की घटना हुई. अरवल में दर्दनाक हादसा हुआ. वंशी थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव मे सोमवार को ठनका गिरने से मां-पिता और बेटी की मौत हो गयी.
शादी से ठीक पहले दुल्हन की मौत
अरवल के इस हादसे में मृतकों में अवधेश यादव (48 वर्ष), उनकी पत्नी राधिका देवी (45 वर्ष) और उनकी बेटी रिंकू कुमारी (22 वर्ष) शामिल है. रिंकू की शादी हाल ही में होने वाली थी. परजिनों को 25 अप्रैल को टेकारी स्थित मुर्गबिगहा गांव में तिलक लेकर जाना था.
ALSO READ: बिहार का मौसम बंगाल की खाड़ी के चक्रवात से आज बिगड़ेगा, आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी…
खेत में काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली
सोमवारी की शाम तीनों अपने खेत में चना की फसल की कटनी कर उसे जमा कर रहे थे. इसी बीच तेज हवा के साथ आये आंधी-पानी से बचने के लिए सभी पुआल के पास जा बैठे. इसी बीच ठनका गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. आपदा पबंधन विभाग ने तीनो की मौत की पुष्टी की है.
तीनों के शरीर में लगी थी आग
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार अपने खेत में चना कटनी कर रहे थे. तेज हवा चली तो पुआल के पास जाकर छिप गए. इस दौरान आकाशीय बिजली वहीं आ गिरी. पुआल में आग लग गयी. जबकि तीनों लोगों की जान वहीं पर चल गयी.
इकलौते बेटे की भी हो चुकी है मौत
घटना की सूचना मिलने पर जब ग्रामीण पहुंचे तो तीनों के शरीर में आग लगी हुई थी. रिंकू की तिलक लेकर परिजन जाने वाले थे. शादी के पहले ही उसकी जान चली गयी. मृतक अवधेश का इकलौता बेटा भी 6 साल पहले एक आगजनी के हादसे में शिकार बना था और उसकी मौत हो गयी थी.