15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: मुस्लिम रिजर्वेशन पर तेजस्वी का बड़ा बयान, भाजपा को लेकर कही ये बात

Bihar: राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर निशाने पर आये लालू प्रसाद का बचाव करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री हमेशा हमारे परिवार पर बोलते रहते हैं. भाजपा आरक्षण विरोधी पार्टी है.

Bihar:पटना. मुसलमानों को रिजर्वेशन देने के मामले में भाजपा के निशाने पर आ चुके राजद सुप्रीमो लालू यादव ने हालांकि सफाई दे दी है, लेकिन भाजपा की ओर से उनपर हमले जारी हैं. अब इस मामले में तेजस्वी यादव ने भी अपना पक्ष रख दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि मोदी हमारे परिवार से डरे हुए हैं. वो कब नहीं बोलते हैं हमलोग पर. हम लोगों पर ही तो वो हमेशा बोलते हैं. वह तो हमलोग पर ही दिन भर बोलते रहते हैं. आप खुद देखिए कि पीएम दूसरे राज्य में जाकर मुझे गाली देते हैं, तो सही बात तो यह है कि वह लोग खुद हमसे डरे हुए हैं और हमसे भयभीत हैं. हमने तो पहले ही बोला कि वो पीरजादे हैं, कुछ भी कह सकते हैं. पीएम मोदी अच्छी तरीके से जानते है कि इस बार उनका सत्ता से दूर होना तय है. इस बार बिहार के साथ देश की जनता तानाशाह सरकार को हटाना चाहती है.अभी तो तीन चरण ही हुआ है. ये लोग तीसरे चरण के मतदान के बाद ही उंगली चबाने लगे हैं.

भाजपा आरक्षण विरोधी है

इसके आगे तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी विशुद्ध रूप से आरक्षण विरोधी है. बिहार में मात्र 𝟏𝟕 महीनों में हमारी सरकार ने राजद के सामाजिक न्याय, नीतियों एवं प्रतिबद्धता के चलते देश में प्रथम बार जातिगत गणना करवाने तथा आरक्षण सीमा बढ़ाकर 𝟕𝟓 प्रतिशत करने का ऐतिहासिक कार्य किया. हमारी पहल पर ही बिहार कैबिनेट ने राज्य सरकार की नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में वंचित जातियों का आरक्षण 𝟓𝟎 प्रतिशत से बढ़ाकर 𝟔𝟓 प्रतिशत किए जाने संबंधी संशोधित प्रावधानों को संविधान की 𝟗वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार से बारम्बार अनुरोध किया, लेकिन आरक्षण विरोधी बीजेपी सरकार ने गलत मंशा के चलते अभी तक इसे 𝟗वीं अनुसूची में नहीं डाला है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

चार जून को इंडिया की सरकार बनने जा रही है

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो पहले से ही कहते रहे हैं कि कर्पूरी ठाकुर ने सभी लोगों को आरक्षण दिया है, तो इसमें अलग क्या है. जब हमारी सरकार थी तो वहां महागठबंधन का तो किसका किसका आरक्षण बढ़ा यह भी देख लीजिए आप. तीसरे चरण के चुनाव को लेकर कहा कि तीसरे चरण के चुनाव के बाद हम लोग अच्छे पोजीशन में हैं जो लोग चुनाव से पहले कुछ और समझते थे, अब तीसरे चरण के चुनाव के बाद उंगली चबाने लगे हैं. हम लोग पूरी तरह से बेफिक्र हैं, क्योंकि कि चार जून को इंडिया की सरकार बनने जा रही है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel