9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher News: जींस-टी-शर्ट में स्कूल नहीं आ सकेंगे शिक्षक, अब आई कार्ड भी होगा अनिवार्य

Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों की पढ़ाई-लिखाई ही नहीं, बल्कि पहनावा और अनुशासन पर भी खास निगरानी होगी.

Bihar Teacher News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के स्कूलों में उपस्थिति की कमी और अनुशासनहीनता को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी(DEO) रविंद्र कुमार ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है.नए आदेश के मुताबिक शिक्षक अब जींस और टी-शर्ट पहनकर स्कूल नहीं आ पाएंगे. साथ ही, आई कार्ड के बिना स्कूल और विभागीय बैठकों में एंट्री नहीं मिलेगी.

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में शालीनता और मर्यादा बनाए रखने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं.

विभाग द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि कई स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी अनौपचारिक (कैजुअल) परिधानों जैसे जींस और टी-शर्ट पहनकर आते हैं, जिससे संस्थानों की गरिमा प्रभावित हो रही है.

Bihar Teachers Banned From Wearing Jeans And T Shirts In Schools Department Issued Letter
शैक्षणिक संस्थानों में शालीनता और मर्यादा बनाए रखने को लेकर जारी निर्देश

इसके अलावा, सोशल मीडिया के माध्यम से स्कूल परिसरों में नृत्य, डीजे, डिस्को जैसी गतिविधियों के वीडियो सामने आ रहे हैं, जो शैक्षणिक माहौल को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहे हैं.

शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड और आई कार्ड अनिवार्य

जिले में लगातार सामने आ रही उपस्थिति की कमी और अनुशासनहीनता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने साफ कहा कि शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य के दौरान नियमित और औपचारिक ड्रेस कोड का पालन करना होगा. स्कूल या बैठक में आते समय उनका आई कार्ड गले में होना अनिवार्य है. इसके लिए आई कार्ड बनाने का खर्च स्कूल प्रबंधन कंपोजिट ग्रांट से वहन करेगा.

छात्रों की उपस्थिति और अभिभावकों पर निगरानी

विभागीय समीक्षा में पाया गया कि जिले के प्लस टू हाई स्कूलों में नामांकित छात्रों की तुलना में उनकी उपस्थिति बेहद कम है. इस वजह से अब विद्यालयों को छात्रों की उपस्थिति पर खास ध्यान देने का आदेश दिया गया है.

यदि कोई छात्र लगातार अनुपस्थित रहता है तो उसके अभिभावकों से तुरंत संपर्क किया जाएगा. इसके लिए स्कूलों को छात्रों और उनके परिजनों के मोबाइल नंबर उपलब्ध रखने होंगे.

नए आदेश के तहत सभी स्कूलों को नियमित रूप से उपस्थिति रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय भेजनी होगी. बच्चों की पढ़ाई को लेकर अभिभावकों में जागरूकता लाने के लिए समय-समय पर बैठकों का आयोजन भी किया जाएगा.

Also Read: Bihar News: पटना को ट्रैफिक जाम से छुटकारा! गंगा किनारे बनेगी नई चौड़ी सड़क, मल्टीलेवल पार्किंग और आधुनिक सुविधाएं

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel