15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher News: सात अगस्त को होने वाला सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों का काउंसलिंग कार्य स्थगित

Bihar Teacher News: बिहार में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग चल रही है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश जारी कर कहा है कि सिपाही भर्ती परीक्षा होने के कारण सात अगस्त को होने वाली सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों का काउंसलिंग कार्य स्थगित रहेगा.

Bihar Teacher News: बिहार में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग चल रही है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश जारी कर कहा है कि सिपाही भर्ती परीक्षा होने के कारण सात अगस्त को होने वाली सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों का काउंसलिंग कार्य स्थगित रहेगा.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया पत्र

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र में कि एक अगस्त से लगातार उत्तीर्ण स्थानीय निकाय शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापण के लिए लगातार काउंसिलिंग कराने का निर्देश दिया गया है. लेकिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से काउंसलिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान विभिन्न जिलों द्वारा केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा सात अगस्त को होने की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए काउंसेलिंग के संबंध में आवश्यक निदेश देने का अनुरोध किया गया है.

ये भी पढ़े: केंद्रीय कोयला खनन राज्य मंत्री व बिहार सरकार के एससी एसटी मंत्री का जिला कार्यसमिति के बैठक में हुआ स्वागत

तीसरे दिन काउंसलिंग में इतने शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाया गया

जिसके बाद विचार करने पर यह निर्णय लिया गया कि सात अगस्त को प्रस्तावित काउंसलिंग तत्काल स्थगित रहेगा. इस बीच सक्षमता पास शिक्षकों की काउंसलिंग बाकी सभी दिन अपने समय अनुसार होती रहेगी. शनिवार को तीसरे दिन भी काउंसलिंग पटना डीआरसीसी कार्यालय में हुई. शनिवार को तीसरे दिन काउंसलिंग के लिए 248 शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इनमें 246 शिक्षकों की काउंसलिंग के दौरान मूल कागजातों की जांच की गई. 

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel