22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार शिक्षक नियुक्ति: अब तीन की जगह पांच बार परीक्षा देने का मिलेगा मौका

बिहार शिक्षक नियुक्ति: शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. अब अभ्यर्थियों को तीन की जगह पांच बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा. बीपीएससी शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन किया गया है. बीपीएससी की परीक्षा में तीन अवसर गंवा चुके अभ्यर्थियों को अब नियुक्ति में चौथा और पांचवा मौका मिलेगा.

बिहार शिक्षक नियुक्ति: शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. अब अभ्यर्थियों को तीन की जगह पांच बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा. बीपीएससी शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन किया गया है. बीपीएससी की परीक्षा में तीन अवसर गंवा चुके अभ्यर्थियों को अब नियुक्ति में चौथा और पांचवा मौका मिलेगा.

अब तीन की जगह पांच बार का मौका

बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सरकार ने दी है. अब तीन की जगह पांच बार परीक्षा देने का मिलेगा मौका. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में बैठने की अधिकतम अवसर मिलेगा. बीते 15 मार्च को शिक्षा विभाग द्वारा बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 में संसोधन कर अवसरों की संख्या तीन से बढ़ाकर पांच कर दी गई है.

असफल अभ्यर्थी को अब TRE 4 और 5 में भी मौका

अब सरकार ने 1.60 लाख शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया है. बीपीएससी ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अधिकतम अवसर को बढ़ाकर तीन से पांच कर दी है. इससे अभ्यर्थी न केवल टीआरइ- 4 में बैठ सकेंगे बल्कि उसमें असफल रहे अभ्यर्थी टीआरइ – 5 में भी बैठ सकते हैं .

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel