10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Road Project: पूर्णिया में खास सड़क परियोजना को मिली स्वीकृति, इस जिले को होगा बड़ा फायदा

Bihar Road Project: बिहार के कई जिलों में सड़कों का निर्माण जारी है. इसी कड़ी में पूर्णिया के लिए एक खास परियोजना की स्वीकृति दी गई. जिले में धमदाहा से कुआड़ी तक करीब 11.2 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा किया जाएगा और सुदृढ़ीकरण भी किया जाएगा.

Bihar Road Project: बिहार के कई जिलों में सड़कों और पुलों का निर्माण कार्य जारी है. इस बीच पूर्णिया जिले के लिए एक खास परियोजना को मंजूरी दे दी गई है, जिससे लोगों को बड़ा फायदा पहुंचेगा. दरअसल, इस परियोजना को लेकर धमदाहा से कुआड़ी तक करीब 11.2 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा और सुदृढ़ीकरण भी किया जाएगा.

29.48 करोड़ रुपये की है परियोजना

जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना की लागत करीब 29.48 करोड़ रुपये है. इसके बनने से पूर्णिया के साथ-साथ कटिहार के लोगों को भी बड़ा फायदा होगा. सड़क के चौड़ा और बेहतर होने से यातायात सुगम और आसान होगा, कृषि उपज का परिवहन आसान होगा और व्यापारिक गतिविधियों को भी नई गति भी मिलने वाली है.

ग्रामीण इलाकों के बीच बेहतर संपर्क

सड़क का सुदृढीकरण होने से ग्रामीण इलाकों के बीच बेहतर संपर्क बनेगा. जिससे शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और भी आसान होगी. लोगों को सफर पूरा करने में कम समय लगेगा और दुर्घटनाएं भी कम होने की संभावना है. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने इस परियोजना को लेकर जानकारी दी.

पूर्णिया के विकास को नई दिशा

मंत्री लेशी सिंह के मुताबिक, यह सड़क परियोजना पूर्णिया के विकास को नई दिशा देगी. सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार केवल यातायात सुविधा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्थानीय उद्योगों, कृषि, व्यापार और सामाजिक जीवन को गति देने वाला एक बड़ा कदम है. इसके लिए उनका हृदय से आभार प्रकट करती हूं. साथ ही पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन को भी धन्यवाद दिया.

धमदाहा विधानसभा के लोगों को दिया आश्वासन

मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा विधानसभा के लोगों को आश्वासन देते हुए यह भी कहा कि धमदाहा विधानसभा की जनता मेरे लिए परिवार के समान है. आपकी खुशहाली, भलाई और विकास ही मेरे जीवन का उद्देश्य है. ऐसे में इस विधानसभा के लोगों के लिए यह सड़क परियोजना बेहद खास होने वाली है.

Also Read: Solar Power Project: बिहार में देश का सबसे बड़ा सोलर बिजली घर बनकर तैयार, इस दिन सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel