9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनवरी से शुरू होगा बिहार के इस गंगा पथ का निर्माण, 6 पुलों के साथ होगी बेहतर कनेक्टिविटी, लोगों को होगा बड़ा फायदा

Bihar Road Project: बेहतर कनेक्टिविटी के लिए दीघा से कोईलवर तक के जेपी गंगा पथ का निर्माण जनवरी से शुरू किया जाएगा. इस निर्माण पर कुल 5500 करोड़ रुपए की लागत आएगी. यह पटना के दीघा से शेरपुर होते हुए कोईलवर के पास सोन नदी पर बने पुल के साथ जुड़ेगा.

Bihar Road Project: दीघा से कोईलवर तक के जेपी गंगा पथ का निर्माण जनवरी से शुरू किया जाएगा. इस निर्माण पर कुल 5500 करोड़ रुपए की लागत आएगी. जिसमें से 60 फीसद राशि यानी 3300 करोड़ रुपये एजेंसी खर्च करेगी जबकि 40 प्रतिशत राशि यानी 2200 करोड़ रुपये राज्य सरकार खर्च करेगी.

सोन नदी पर बने पुल के साथ होगा कनेक्ट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इसकी कुल लंबाई 35.65 किमी है. इसमें 18 किमी एलिवेटेड तो 17.65 किमी एटग्रेड (जमीन पर) रोड का निर्माण होगा. बीएसआरडीसीएल के मुताबिक इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण हम मॉडल पर किया जा रहा है. यह पटना के दीघा से शेरपुर होते हुए कोईलवर के पास सोन नदी पर बने पुल के साथ जुड़ेगा.

यहां होगी कनेक्टिविटी

बता दें कि इस नए गंगा पथ से दानापुर और शाहपुर बाजार जुड़ेगा. इसके अलावा इससे दीघा सेतु, शेरपुर दिघवारा सेतु, कोईलवर सेतु, आरा-छपरा सेतु, जनेश्वर मिश्र सेतु और बक्सर सेतु भी जुड़ेंगे.

क्या है हम मॉडल

जानकारी के अनुसार इसका निर्माण कार्य 4 वर्षों में पूरा किया जाएगा. निर्माण के बाद अगले 15 वर्षों तक इसके रखरखाव का जिम्मा एजेंसी का ही होगा. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद एजेंसी की तरफ से खर्च की जाने वाली 60 प्रतिशत राशि अगले 15 वर्षों में ब्याज सहित एजेंसी को मिलेगी. इसके अलावा सड़क के रख-रखाव पर खर्च होने वाली राशि अलग से एजेंसी को राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गाड़ियों की बढ़ेगी रफ्तार

इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण का आम लोगों को सीधा फायदा होगा. गाड़ियां पटना से बक्सर 100 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंचेंगी. यहां से उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में आने-जाने वाले लोगों को जाम मुक्त सफर का आनंद मिलेगा. बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली आना-जाना आसान हो जाएगा. जबकि, यूपी के बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर जाने में भी बहुत कम समय लगेगा.

इसे भी पढ़ें: रफ्तार पकड़ेंगे वाहन, बिहार में इस जिले के 72 किलोमीटर क्षेत्र से गुजरेगा 6 लेन एक्सप्रेस हाइवे

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel