Bihar Road Accident: बिहार के कैमूर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सोमवार की देर रात जिले के दुर्गावती थाना इलाके के महुअरिया ओवर ब्रिज के पास भयंकर रोड एक्सीडेंट हो गया. दिल्ली–कोलकाता एनएच-19 पर बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
काशी से गयाजी जा रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार, बस में टोटल 38 श्रद्दालु सवार थे, जिनमें 14 महिलाएं और 24 पुरूष शामिल हैं. सभी मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं, जो काशी (वाराणसी) से होकर गयाजी पितृपक्ष मेले में जा रहे थे. लेकिन, रास्ते में ही दर्दनाक हादसा हो गया. देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई. हादसे में बस के खलासी महेश वर्मा (उम्र 30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. वह मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेशबार गांव का निवासी था.
मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी
दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही दुर्गावती थाना पुलिस और NHAI पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क किनारे किया गया, ताकि जाम न लगे. पुलिस ने घटना के बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना को लेकर घटनास्थल पर मौजूद सब-इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि यह टक्कर काफी भीषण थी. एक युवक की मौत हो चुकी है जबकि 10 लोग घायल हैं. सभी यात्रियों का संबंध मध्य प्रदेश से है.
Also Read: Durga Puja Bihar: 128 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के बीच जलेगा रावण, 24×7 एक्टिव रहेगा कंट्रोल रूम

