Bihar Rain Weather: बिहार का मौसम लगातार करवट ले रहा है. बीते कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी पड़ रही है. रविवार और सोमवार के बाद मंगलवार को भी कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार गया है. पछुआ हवा ने गर्मी बढ़ा दी है. मंगलवार को कई जिलों में लू चलने की आशंका मौसम विभाग ने जतायी थी. वहीं फिर एकबार मौसम करवट ले सकता है और प्रचंड गर्मी की मार से लोगों को राहत मिल सकती है.
बिहार में मानसून के एंट्री की स्थिति
बिहार में मानसून की एंट्री अभी नहीं हुई है. बंगाल में बिहार के बॉर्डर इलाके पर बीते कई दिनों से मानसून ठहरा हुआ है. राज्य में कभी शक्तिशाली पछुआ हवा तो कभी-कभी उत्तरी हवा चल रही है. जिससे मानसून परंपरागत समय से लेट ही बिहार आ सकता है. इस बीच मौसमी दशाओं के बदलने से फिर एकबार आंधी-पानी की स्थिति बनने की आशंका है.
कब से आंधी-पानी का दौर होगा शुरू
IMD के अनुसार, 11 से 15 जून तक आंधी-पानी का पूर्वानुमान है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और तेज गति से हवा चलने की आशंका है. बिहार में चेतावनी जारी की गयी है.
11 जून का मौसम पूर्वानुमान
IMD पटना के अनुसार, 10 जून को कोसी-सीमांचल के जिलों को छोड़कर बाकी तमाम जिलों में प्रचंड गर्मी पड़ने की चेतावनी है. जबकि 11 जून को चंपारण, सीतामढ़ी, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज समेत कई जिलों में मौसम करवट ले सकता है. वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर भी अलर्ट किया गया है. वहीं 12 जून को कोसी-सीमांचल के जिलों व भागलपुर, मुंगेर, बांका,जमुई, खगड़िया में मौसम को लेकर कोई चेतावनी नहीं है. जबकि अन्य जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी है. मौसम फिर एकबार करवट लेने वाला है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/XCdBwR3cK1
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) June 10, 2025