Bihar Politics: पटना. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार आ रहे हैं. मई महीने के अंत में वो रोहतास में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं अब यह सूचना आ रही है कि कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बिहार आ रहे हैं. राहुल गांधी भी इसी हफ्ते बिहार आ रहे हैं. उनके 15 मई को बिहार आने की संभावना है. पिछले 5 महीने में राहुल गांधी का यह चौथा बिहार दौरा होगा. इस बार राहुल गांधी बिहार के पटना और दरभंगा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके अलावे भी कांग्रेस के कई बड़े नेता भी राहुल गांधी के साथ बिहार आ रहे हैं.
पटना में देखेंगे फिल्म
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 मई को पटना और दरभंगा दोनों जगहों पर उनका अलग-अलग कार्यक्रम तय किया गया है. राहुल गांधी पटना में EBC समाज के विचारक ज्योतिराव फुले पर बनी फिल्म ‘फुले’ देखेंगे. इस दौरान सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों और दलित वर्ग के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहेगी. कांग्रेस इस पहल को दलित वोट बैंक को साधने की रणनीति के तौर पर देख रही है. इससे पहले पार्टी ने राजेश राम को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे.
दरभंगा में करेंगे बात
पटना के कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो जनता से सीधे संवाद करेंगे. इस जनसभा के जरिए राहुल गांधी राज्य की आम जनता से सीधे संवाद करेंगे और कांग्रेस पार्टी की चुनावी प्राथमिकताओं, मुद्दों और विजन को साझा करेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस जनसभा में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति और भाजपा की नीतियों पर भी राहुल गांधी जनता के सामने कांग्रेस का पक्ष रखेंगे.
मई के अंतिम सप्ताह में आयेंगे मोदी
बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में इस मई महीने के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा तय माना जा रहा है. यह जानकारी खुद बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी है. उन्होंने बताया कि शाहाबाद इलाके में होने वाली एक बड़ी रैली के लिए बिक्रमगंज का चयन किया गया है और प्रधानमंत्री मोदी इसी मंच से देशवासियों को संबोधित करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा 25 से 30 मई के बीच कभी भी हो सकता है. इसकी अंतिम तिथि अगले 4–5 दिनों में घोषित कर दी जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह रैली केवल एक राजनीतिक सभा नहीं, बल्कि देश की शक्ति और नेतृत्व का प्रदर्शन होगी.
आतंकवाद पर दुनिया को देंगे संदेश
दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने सीमा पार आतंकवाद को जवाब दिया और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. उसी तरह बिक्रमगंज की धरती से मोदी एक बार फिर जनता के बीच से हुंकार भरेंगे, जिसकी गूंज पूरी दुनिया तक पहुंचेगी. रैली की तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और कहा कि इस ऐतिहासिक रैली में दो लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटेगी. इसके लिए सभी मोर्चों पर तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं. जिलास्तरीय नेताओं को भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, और लॉजिस्टिक्स से जुड़े निर्देश दिए गए हैं.