Bihar Police: बिहार पुलिस शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी में है. बिहार पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार में शामिल 240 अपराधियों की पहचान की है. इनमें से 76 अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव अदालत में भेज दिया गया है. अदालत की अनुमति मिलने के बाद इनकी संपत्ति जब्त की जाएगी. बाकी अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के प्रस्ताव भी जल्द अदालत में भेजा जायेगा.
बिहार के बाहर के भी तस्कर लिस्ट में शामिल
इस सूची में बिहार के शराब माफियाओं के साथ-साथ अन्य राज्यों के तस्करों के नाम भी शामिल हैं. भारतीय न्याय संहिता के नए कानून के तहत अब अपराध करके कमाई गई अवैध संपत्ति को जब्त करने का विशेष प्रावधान किया गया है. इसी के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है.
जानकरी जुटा रही पुलिस
बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून 5 अप्रैल 2016 से लागू है. इस साल जनवरी से अगस्त तक इस कानून का उल्लंघन करने वाले 29903 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें राज्य के बाहर के 854 लोग भी शामिल हैं. कई तस्करों की संपत्ति की पूरी जानकारी तैयार की जा रही है और बाद में इसे जब्त किया जाएगा.
राज्य में मद्य निषेध मामलों में 305 वांटेड अपराधियों की पहचान भी की गई है. उनकी जानकारी संबंधित राज्यों को भेज दी गई है ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. इस महीने ही 5 अपराधियों को पकड़ लिया गया है और बाकी की गिरफ्तारी जारी है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इन राज्यों से होती है तस्करी
बिहार में शराब की तस्करी मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश से होती है. इन राज्यों के डीजीपी और एक्साइज कमिश्नर को कार्रवाई के लिए पत्र भेजे गए हैं.
इस साल जनवरी से अगस्त तक 620322 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 72 करोड़ 64 लाख रुपये है. इसमें 12515 लीटर देसी शराब, 574526 लीटर विदेशी शराब और 77000 लीटर स्प्रिट शामिल है. पिछले साल की तुलना में यह 16% ज्यादा है. 2016 से अब तक कुल 2 करोड़ 75 लाख 75 हजार 369 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है, जिसमें से 97% शराब नष्ट कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: क्या चिराग पासवान की वजह से NDA में फंसा है सीट बंटवारे पर पेंच, इन 5 सीटों पर ठोक रहे दावा

