14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस ने पंजाब में बिहारी छात्रों के साथ हुई मारपीट पर लिया संज्ञान, कई छात्रों ने छोड़ा हॉस्टल

पंजाब के बाबा बंदा सिंह बहादुर (बीएसबी) इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में बिहारी छात्रों पर हुए हमले के मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी (विधि-व्यवस्था) संजय सिंह ने पंजाब पुलिस के एडीजी (विधि-व्यवस्था) से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली है

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब सरहिंद में स्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में घुसकर बिहारी छात्रों के साथ मारपीट की गयी. इसमें छह से अधिक छात्र जख्मी हो गये. हमले के बाद गोपालगंज के कई छात्र हॉस्टल को छोड़कर सुरक्षित जगह पलायन कर कर गये हैं. कुछ छात्र घर लौट रहे हैं. घटना के बाद छात्रों ने अपने घर परिजनों को फोन कर आपबीती सुनाते हुए हालात बयां की है. छात्रों पर हुए हमले की सूचना मिलते ही गोपालगंज के रहने वाले कई छात्र के परिजन सहमे हुए हैं.

परिजनों की बढ़ी चिंता 

नगर थाने के हजियापुर मुहल्ले के वार्ड सात निवासी लाल बाबू प्रसाद का पुत्र राजू गुप्ता भी उसी कॉलेज में पढ़ता है. छात्र के पिता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद चिंता बढ़ गयी. हालात को देखते हुए तुरंत चंडीगढ़ भतीजे के पास छात्र राजू गुप्ता को भेज दिया गया. इधर, राजद नेताओं ने पीड़ित छात्रों के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. हजियापुर में लाल बाबू प्रसाद के घर पहुंचे पूर्व जिला पार्षद सह बरौली प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, मांझा प्रखंड अध्यक्ष श्याम बहादुर यादव, सतेंद्र कुमार यादव ने घटना की निंदा की.

बर्थ-डे पार्टी के दौरान हुआ बवाल

बरौली के रहनेवाले छात्र बृजभान सिंह ने बताया कि कॉलेज में बर्थ-डे पार्टी थी. सुरक्षा कर्मी आये और उसका वीडियो बनाने लगे और उसे कॉलेज के मैनेजमेंट को भेज दिया. हमलोगों ने इस पर आपत्ति जतायी, तो वे मारपीट करने लगे. फिर कुछ लोग आये और तलवार से हमला कर दिया. जब हॉस्टल पहुंचे तो वे वहां भी पहुंच गये. इसमें मामले में चार अज्ञात युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गयी है.

बरौली व नवादा के रहने वाले हैं तीन छात्र

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब सरहिंद में स्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज में बरौली के निवासी बृजभान सिंह, सदर प्रखंड के नवादा गांव के निवासी जय भारती, चंदन सिंह भी पढ़ते हैं. इन छात्रों के परिजन भी बिहारी छात्रों के साथ मारपीट किये जाने को लेकर चिंतित हैं. हालांकि परिजनों के अनुसार तीनों छात्र सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आयी है. लेकिन दूसरे जिलों के छात्रों के साथ मारपीट होने से सहमे हुए हैं.

बिहार पुलिस के एडीजी ने कहा- पंजाब में स्थिति सामान्य

मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी (विधि-व्यवस्था) संजय सिंह ने पंजाब पुलिस के एडीजी (विधि-व्यवस्था) से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली है. पंजाब पुलिस व अन्य स्त्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक एडीजी ने बताया कि तीन जनवरी 2023 की रात कॉलेज के हॉस्टल में बिहार के छात्रों के द्वारा बर्थडे पार्टी के आयोजन के क्रम में हॉस्टल के सुरक्षा गार्ड के साथ झड़प हुई थी. इसके बाद गार्ड के समर्थन में कुछ स्थानीय लोग आ गये और दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इसमें दोनों तरफ से लोगों के घायल होने की सूचना है.

Also Read: पंजाब के फतेहगढ़ में बिहारी छात्रों पर तलवार से हमला, आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल
जारी किया गया लैंडलाइन नंबर

बिहार के दो छात्र घायल हुए हैं, जिनकी चिकित्सा करा दी गयी है. घटनास्थल पर जिले के एसएसपी, थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी गये थे. अभी भी वहां पुलिस कैंप कर रही है. उन्होंने बताया कि उस कॉलेज में बिहार, राजस्थान, यूपी सहित कई अन्य राज्यों के छात्र पढ़ते हैं. वहां स्थिति सामान्य है और किसी छात्र के पलायन की सूचना नहीं है. बिहार पुलिस के द्वारा भी लगातार वहां पर संपर्क और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. अगर कॉलेज के किन्हीं छात्रों को परेशानी हो तो वे बिहार पुलिस के लैंडलाइन नंबर 0612-2294319 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें