पटना. एनएमसीएच के लापता चिकित्सक डाॅ संजय कुमार की कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस ने उनके संबंध में जानकारी देने वालों को दो लाख रुपये इनाम देने की भी घोषणा कर दी है. लेकिन किसी ने फोन कर उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. इस मामले में पटना पुलिस ने हर तरह से जांच कर ली है, लेकिन अब तक नाकामी ही हाथ लगी है. उन्हें खाेजने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें पटना के गायघाट, बैरिया बस स्टैंड, हाजीपुर के रामविलास चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के साथ ही अन्य जगहों पर घूम-घूम कर डॉक्टर का फोटो को दिखा कर लोगों से पहचान कराने की कोशिश कर रही है. लेकिन इस प्रक्रिया में भी निराशा हाथ लगी है.
डॉक्टर गांधी सेतु पुल से कहां गायब हो गये?
पुलिस ने डॉक्टर की तलाश में गंगा नदी की खाक छान ली. हाजीपुर के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर ली. लेकिन वह गायघाट के अलावा कहीं और नजर नहीं आये हैं. यह सवाल अभी अनसुलझा है कि वह गांधी सेतु पुल से कहां गायब हो गये? अब पुलिस यह शक कर रही है कि वह एक मार्च काे अपनी कार काे गांधी सेतु पर पार्किंग कर किसी दूसरे वाहन मसलन ऑटो या बस से हाजीपुर की ओर निकल गये.
जगह-जगह पर पोस्टर किया गया है चस्पा
पटना पुलिस की टीम ने जगह-जगह पर पोस्टर भी लगा दिया है और उसमें कई अधिकारियों के नंबर भी अंकित कर दिये हैं, ताकि किसी प्रकार की सूचना मिलने पर आगे की कार्रवाई की जा सके. साथ ही पटना पुलिस ने चार माेबाइल नंबर और एक वाटसएप नंबर भी जारी किया है. इसके अलावा डायल 112 पर भी सूचना देने की अपील की है. इधर, डॉक्टर के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं.
इन नंबरों पर दे सकते हैं डॉक्टर के संबंध में जानकारी
एसएसपी- 9431822967
सिटी एसपी पूर्वी- 9473400336
एएसपी सदर- 9431800119
पत्रकारनगर थानाध्यक्ष- 9431822120
पटना पुलिस वाटसएप नंबर- 9939919191
डायल 112