13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar PDS News: PDS डीलरों को मिली राहत,अब हर सोमवार और त्योहारों पर मिलेगी छुट्टी, सरकार ने मानी एक मांग

Bihar PDS News: लंबे संघर्ष और आंदोलनों के बाद आखिरकार पीडीएस डीलरों की एक बड़ी मांग पर सरकार ने लगाई मुहर. अब हर सोमवार को दुकानें रहेंगी बंद और पर्व-त्योहार भी होंगे डीलरों के लिए छुट्टी वाले दिन.

Bihar PDS News: बिहार के पीडीएस डीलरों को आखिरकार राहत की खबर मिल ही गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब राज्य के सभी 55 हजार पीडीएस डीलरों को हर सप्ताह सोमवार को अवकाश मिलेगा. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गांधी जयंती, होली, दिवाली, छठ और ईद जैसे प्रमुख त्योहारों पर भी सरकारी छुट्टी दी जाएगी.

यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब डीलर अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर थे. हालांकि, उनकी सात प्रमुख मांगें अब भी लंबित हैं. अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के ऑपरेटर को सप्ताह में एक दिन की सरकारी छुट्टी के साथ पर्व त्योहार में भी छुट्टी दी जाएगी. लंबे समय से पीडीएस डीलर सरकार से मांग कर रहे थे. हालांकि छुट्टी के अलावे कई ऐसी मांग है, जो अभी तक अटका हुआ है.

इस दिन मिलेगी छुट्टी

बिहार सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि बिहार में 55000 पीडीएस डीलर हैं. इन सभी को सप्ताह में एक दिन सोमवार को छुट्टी मिलेगी. इसके अलावा 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर , होली, दिवाली, छठ और ईद सहित अन्य महत्वपूर्ण पर्व-त्योहारों में भी सरकार ने छुट्टी देने का फैसला लिया है.

बिहार के 55 हजार पीडीएस डीलर 22 जुलाई को अपनी आठ सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन किया गया था. 8 सूत्री मांगों में सरकारी कर्मी का दर्जा, 30 हजार रुपया मासिक वेतन, 300 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन, लाभुकों के समानुपात के हिसाब से खाद्यान्न आपूर्ति की मांग, सरकारी अवकाश एवं अनुकंपा नियुक्ति में उम्र सीमा समाप्त करने और 5 साल पुरानी पॉश मशीन के बदले नया 5जी पॉश मशीन देने संबंधित मांग चली आ रही है.

सात मांगें बाकी

इन 8 सूत्री मांग में केवल एक मांग को पूरा किया गया. अब सप्ताह में सोमवार को छुट्टी और पर्व त्योहार में भी छुट्टी दी जाएगी. हालांकि सरकारी कर्मी घोषित करने और 30 हजार रुपये वेतन में कोई विचार नहीं किया गया. सात मांगे अब भी लंबित है.

पीडीएस क्या है

पीडीएस (Public Distribution System) यानि सार्वजनिक वितरण प्रणाली है. इसके माध्यम से बिहार के गरीब लोगों को फ्री में राशन उपलब्ध कराया जाता है. राज्य के हर पंचायत में इसका सेंटर होता है, जहां लोगों के लिए राशन आपूर्ति किया जाता है. दुकान का संचालन करने वाले को डीलर कहा जाता है. इन्हें बेचे गए अनाज के आधार पर कमीशन दिया जाता है.

Also Read:Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel