Bihar News: त्योहारों के मौसम में बिहार से बाहर काम करने वाले लाखों लोग अपने घर लौटते हैं. ऐसे में भीड़ और अव्यवस्था के बीच बसों की सुविधा हमेशा सवालों में रही है. अब BSRTC ने इस बार स्थिति बदलने का फैसला किया है.
20 सितंबर से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए बस सेवाएं शुरू होंगी. यात्रियों को सुरक्षित सफर दिलाने के लिए ड्राइवरों-संवाहकों को विशेष प्रशिक्षण मिलेगा, वहीं सभी बसों पर BSRTC का लोगो और किराया सूची अनिवार्य होगी. ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा भी 1 सितंबर से शुरू की जाएगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए ड्राइवरों को स्पेशल ट्रेनिंग, बसों पर लोगो अनिवार्य
दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर घर लौटने वाले यात्रियों को इस बार बेहतर बस सुविधा मिलने वाली है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने 20 सितंबर से अंतर्राज्यीय बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है.
फुलवारीशरीफ स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में प्रशासक अतुल वर्मा ने बताया कि सितंबर में सभी ड्राइवरों और कंडक्टरों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसका मकसद है यात्रियों को सुरक्षित और बेहतर सेवा देना.
साथ ही यात्रियों को सस्ती दरों पर टिकट उपलब्ध कराने का वादा भी किया गया है.
20 सितंबर से 30 नवंबर तक परिचालन
त्योहारों की भीड़ को देखते हुए BSRTC ने घोषणा की है कि 20 सितंबर से 30 नवंबर तक दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए बसें चलाई जाएंगी. ऑनलाइन टिकट बुकिंग 1 सितंबर 2025 से शुरू होगी. जिन यात्रियों के पास ऑनलाइन टिकट नहीं होगा, उन्हें बस में ही ई-टिकटिंग मशीन से टिकट मिल जाएगा.
बस ऑपरेटरों के लिए सख्त नियम, यात्रियों से मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगे
बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (BSRTC) ने साफ निर्देश दिया है कि हर बस पर निगम का लोगो और किराया सूची प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा. इस नियम के लागू होने के बाद कोई भी बस संचालक अतिरिक्त किराया वसूल नहीं कर सकेगा.
फुलवारीशरीफ स्थित निगम कार्यालय में हुई बैठक में प्रशासक अतुल वर्मा ने सभी बस ऑपरेटरों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार नियमों को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सख्ती बरती जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि परमिट, टैक्स, बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र सहित सभी जरूरी कागजात बसों में हर समय मौजूद होने चाहिए.
इस कदम का मकसद है यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराना. अब तक कई बार यात्रियों की शिकायत रही है कि बसों में तय किराए से ज्यादा वसूला जाता है और मूलभूत नियमों का पालन नहीं होता. निगम ने संकेत दिया है कि नियम तोड़ने वाले ऑपरेटरों पर जुर्माना और अन्य कार्रवाई भी की जाएगी.

