15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: महात्मा गांधी सेतु पर लगा भयंकर जाम, पटना-मसौढी रोड पर भी लगी गाड़ियों की लंबी लाइन

Bihar News: पटना में महात्मा गांधी सेतु पर एक बार फिर महाजाम की स्थिति आ पड़ी है. पटना से हाजीपुर आने-जाने में लोगों की हालत खराब हो रही. वे पैदल चलने के लिए मजबूर हो रहे. दूसरी तरफ गांधी सेतु पर जाम लगने के कारण पटना-मसौढी रोड पर भी गाड़ियों की लंबी लाइन लग जा रही है.

Bihar News: पटना में महात्मा गांधी सेतु पर हाजीपुर से पटना आने वाले पूर्वी लेन और पटना से हाजीपुर जाने वाले पश्चिमी लेन पर गाड़ियों का दबाव बढने से भीषण जाम की समस्या आ गई है. पटना से हाजीपुर आने-जाने में लोगों की हालत खराब हो जा रही है. इसके साथ ही कड़ी धूप में लोग पैदल की चलने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

गाड़ियों का प्रेशर बढ़ने से हो रही परेशानी

जाम की समस्या को लेकर यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि गाड़ियों के प्रेशर से जाम की स्थिति बनी है. धीरे-धीरे गाड़ियों का परिचालन कराया जा रहा जा रहा है. त्योहार की वजह से भी गाड़ियों का दबाव बढ़ा है. दरअसल, दशहरा का त्योहार आने वाला है. ऐसे में काफी लोग अपने घर लौट रहे हैं, जिसके कारण भी भीड़भाड़ की समस्या आ पड़ी है.

धीरे-धीरे आगे बढ़ रही गाड़ियां

हालांकि, यातायात पुलिस ने यह भी बताया कि हाजीपुर की तरफ जाने वाले रास्ते में एक गाड़ी की खराबी से जाम की स्थिति बन गई थी. दरअसल, सुबह और शाम को गाड़ियों का दबाव पुल पर दोनों लेन हाजीपुर से पटना आने वाले पूर्वी और पटना से हाजीपुर जाने वाले पश्चिमी लेन पर कायम रहता है. गाड़ियां किसी तरह सरक-सरककर आगे बढ़ रही है.

पटना-मसौढी रोड पर भी लगा जाम

दूसरी तफ इस पुल पर जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस मालवाहक गाड़ियों को रोक कर यात्री गाड़ियों को आगे निकालने का प्रयास कर रही है. पुल पर जाने वाले गाड़ियों की लंबी लाइन जीरो माइल के पास से ही लगने से जाम का असर एनएच की सड़कों पर भी पड़ता है. दरअसल, पटना-मसौढी रोड प्रभावित होती है. यहां से भी गाड़ी धीरे-धीर निकलते हैं. ऐसे में पटना-मसौढी रोड पर भी लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Also Read: New Expressway In Bihar: बिहार का पहला एक्सेस कंट्रोल्ड नेशनल हाइवे 3 एयरपोर्ट को जोड़ेगा, जानिए कितना हुआ काम…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel