21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना को 1056 करोड़ की सौगात,अब पटना में नहीं फंसेंगे जाम में

Bihar News: पटना में बेली रोड से चलिए और सीधे जेपी गंगा पथ पर उतर जाइए… न ट्रैफिक का झंझट, न लंबा चक्कर. यही नया पटना बनने जा रहा है.

Bihar News: पटना के लोग रोजाना जिस ट्रैफिक से जूझते हैं, उसका एक बड़ा इलाज अब मिल गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी को 1056 करोड़ की सौगात दी. इसमें सबसे खास है—बेली रोड को जेपी गंगा पथ से सीधे जोड़ने का प्रोजेक्ट. अब सचिवालय, इको पार्क होते हुए एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए नया रास्ता बनेगा.

1056 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

पटना का पटेल गोलंबर हमेशा ट्रैफिक से जाम रहता है. अब यहीं से होकर चार लेन की नई सड़क निकलेगी, जो इको पार्क के पश्चिमी छोर से अटल पथ तक जाएगी. दिलचस्प बात यह है कि सड़क के नीचे सरपेंटाइन नाले को भूमिगत कर दिया जाएगा, ताकि बरसात में पानी भरने की समस्या खत्म हो. इस काम पर करीब 196 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

मुख्यमंत्री ने 1056 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि इस सड़क से राजधानी के बीचोबीच से एयरपोर्ट जाने का सफर आसान हो जाएगा. मंदिरी नाले को भी गंगा पथ से जोड़ा जाएगा, जिससे बेली रोड की सीधी कनेक्टिविटी गंगा पथ से हो जाएगी. यानी, जो सड़क कभी सिर्फ नेहरू पथ (बेली रोड) कहलाती थी, वही अब सीधे गंगा किनारे की चौड़ी सड़क से जुड़ जाएगी.

चार लेन सड़क का भी शिलान्यास

योजनाओं की झड़ी यहीं खत्म नहीं हुई. नीतीश कुमार ने पटना शहरी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को अपग्रेड करने के लिए 328 करोड़ की परियोजना की शुरुआत की, जिसमें तारों को भूमिगत किया जाएगा. गांधी मैदान के पास 49 करोड़ की लागत से पटना हाट और 52 करोड़ से मंदिरी नाले पर चार लेन सड़क का भी शिलान्यास हुआ.

सबसे आकर्षक योजना रही—जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना (फेज-1). दीघा से गांधी मैदान तक सात किलोमीटर लंबे हरित उद्यान का सपना अब साकार होने जा रहा है. करीब 387 करोड़ की लागत से बनने वाले इस उद्यान में लोग टहल सकेंगे, घूम सकेंगे और गंगा किनारे हरियाली का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा, सभ्यता द्वार से कलेक्ट्रिएट घाट तक नया विचरण पथ भी तैयार होगा.

मुख्यमंत्री का दावा है कि गंगा पथ बनने के बाद पटना में सिर्फ ट्रैफिक का बोझ कम नहीं होगा, बल्कि शहर की पहचान भी बदलेगी. यहां पर्यटन, मनोरंजन और सामाजिक गतिविधियां बढ़ेंगी और हां—एयरपोर्ट का रास्ता छोटा होने के साथ-साथ लोगों को रोज-रोज की जाम की टेंशन से भी छुटकारा मिलेगा.

न्यूटन हॉस्टल के दिनों को याद किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने

पटना सायंस कॉलेज के न्यूटन हॉस्टल में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहुंच कर छात्रावास और मेस ब्लॉक का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने न्यूटन हॉस्टल के कमरा नंबर – 20 में पहुंच कर अपने विद्यार्थी जीवन की यादें ताजा कीं. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप लोग भी लगन के साथ पढ़ाई कीजिए. विद्यार्थी अपने लक्ष्य को ध्यान में रख कर पढ़ाई करेंगे, तो अवश्य अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आइएससी की पढ़ाई के दौरान उन्होंने न्यूटन हॉस्टल में रह कर पढ़ाई की थी.


मुख्यमंत्री ने पटना विवि में छात्राओं के लिए 13 मंजिला छात्रावास और चार मंजिला मेस ब्लॉक का शिलान्यास किया. पटना विवि के 19 छात्रावासों में पेंटिंग, शौचालय मरम्मत, ड्रेनेज, विद्युत प्रणाली, पंप, लाइट, मेस, कॉमन रूम, पावर ब्लॉक, नये शौचालय ब्लॉक और पर्यावरणीय सुधार का कार्य किया जायेगा. पाटलिपुत्र विवि के पांच छात्रावासों में भी इसी तरह के रेनोवेशन और सुदृढीकरण कार्य किये जायेंगे.

Also read: Bihar Weather Alert : सावधान! बिहार के 24 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट, कई जगह बाढ़ जैसे हालात

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel