Bihar News: पटना. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की ओर से लगाये गये भ्रटाचार के आरोप पर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है. अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर पूरे 100 करोड़ का दावा ठोका है. नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि प्रशांत किशोर ने जिस तथाकथित 200 करोड़ रुपये की संपत्ति का हवाला दिया है, वह ‘सरासर झूठ’ है.
कागज लेकर कोर्ट आयें प्रशांत
बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने जन सुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर के द्वारा लगाए गए आरोप पर कहा,” मेरे ऊपर बेनामी संपत्ति नहीं है. करोड़ों का लेन-देन करता हूं तो उसका अकाउंट अपडेट है. मेरे पास अगर करोड़ों की जमीन है तो उसे मैंने खरीदी है. अगर उनके पास आरोपों का आधार है तो उसका सबूत कोर्ट में दे.” उन्होंने कि प्रशांत किशोर हिट एंड रन गेम खेल रहे हैं. उन्हें मीडिया में बोलने के बदले कोर्ट में बोलना चाहिए.
मीडिया में बहस के पक्ष में नहीं अशोक
नीतीश कुमार के करीबी मंत्रियों में से एक अशोक चौधरी से पार्टी ने भी जबाव-तलब किया है. आरोपों पर सफाई के संबंध में अशोक चौधरी कहते हैं, “मैं भी बहुत कुछ बोल सकता हूं, लेकिन मैं मीडिया के माध्यम से बहस में नहीं जाना चाहता हूं.” अशोक चौधरी ने कहा, ” प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया है, उसे सत्यापित करें. कानूनी प्रक्रिया के तहत प्रशांत किशोर मुझे जवाब दें. मैं उनसे जवाब मांग रहा हूं.”
भाजपा के लोग हैं ये साबित करें
समस्तीपुर में मोदी की मां के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल होने पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ताओं को रोके. अगर विपक्ष यह कह रही है कि यह काम भाजपा के लोग करवा रहे हैं, तो विपक्ष के लोग उन्हें पकड़ क्यों नहीं रहे हैं. सामने पेश करें कि यह बीजेपी के लोग हैं. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पर अशोक चौधरी ने कहा कि यह सब अधिक सीट पाने का प्रयास मात्र है.

