Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वैशाली जिले के गरौल और देसरी प्रखंड के दौरे पर रहेंगे. कार्यक्रमों की तैयारी पूरी हो चुकी है और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं.
जिलाधिकारी वर्षा सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने खुद मोर्चा संभालते हुए पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए. इस पूरे दौरे को लेकर जिला प्रशासन से लेकर पुलिस तक सतर्क है, ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी तरह की चूक न हो.
हरसेर से शुरू होगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री का पहला पड़ाव गरौल प्रखंड का हरसेर गांव होगा. यहां वे डिग्री कॉलेज की नींव रखेंगे और कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह लाभार्थीयों से संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस संवाद के जरिए वे सीधे जनता से रू-ब-रू होंगे और योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में महिलाओं से भी संवाद की योजना है, ताकि उनकी समस्याओं और जरूरतों को सुना जा सके.
हरसेर से निकलने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला देसरी प्रखंड के एसपीएस कॉलेज पहुंचेगा. यहां वे जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह संवाद राजनीतिक से अधिक सामाजिक है, जहां मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों से जुड़कर उनकी मांगों और सुझावों पर विचार करेंगे.
एसपीएस कॉलेज मैदान में 30 हजार स्क्वायर फीट में पंडाल बनाए गए हैं. जिसमें लगभग 15 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन हेलिकाप्टर से होगा, इसके बाद सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे.
सघन गश्ती और सुरक्षा पहरा
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. गरौल और देसरी दोनों इलाकों में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. कुल मिलाकर 98 और 114 स्थलों पर जिम्मेदारी बांटी गई है. पुलिस उपाधीक्षक, रक्षित पुलिस केंद्र हाजीपुर को सीएम कारकेड और बलों के आवागमन के लिए वाहनों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.
गरौल और देसरी के थाना अध्यक्षों को कार्यक्रम स्थलों पर सशस्त्र बल की तैनाती का निर्देश दिया गया है. महुआ और महनार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी थानों को आदेश है कि पुलिस वाहन से सघन गश्ती हो और संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए. ताकि विधि व्यवस्था या सुरक्षा में कोई बाधा न आए.
कार्यक्रम स्थलों के पास QRT तैनात
कार्यक्रम स्थलों यानी गरौल के हरसेर और देसरी के एसपीएस कॉलेज में त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) की तैनाती की गई है. दोनों जगहों पर एक-एक QRT पूरी संसाधन क्षमता के साथ मौजूद रहेगी.
सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी होगी कि बिना पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा.
Also Read: Bhagat Singh: जब भगत सिंह ने देखा था सिनेमा और कहा- कला क्रांति के रास्ते को दृढ़ बनाती है.

