7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओमिक्रॉन को लेकर बिहार अलर्ट, 10 प्वाइंट में जानें नीतीश सरकार की क्या हैं तैयारियां

Bihar Corona News Update देश के कई राज्यों में जहां ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, इस वेरिएंट को लेकर बिहार सरकार अलर्ट मोड में है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में ओमिक्रॉन की अब तक रिपोर्ट नहीं आई है. हम लोगों को इस कोविड-19 के इस नए वेरिएंट को लेकर सतर्क रहना चाहिए.

Bihar Omicron News Today कोविड-19 के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर भारत में भी दहशत का माहौल है. दरअसल, दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के खतरे के बीच जहां एक ओर अमेरिका में मंगलवार को इसके संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा दो सौ के करीब पहुंच गया है. भारत में सबसे ज्यादा मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सामने आए और यहां संक्रमितों की कुल संख्या अब 54 हो गई है. इन सबके बीच, राहत वाली बात यह है कि बिहार में अब तक एक भी ओमिक्रॉन का मामला सामने नहीं आया है.

दिल्ली के साथ ही भारत के कई अन्य राज्यों से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के डराने वाले आकड़े सामने आ रहे है. वहीं, बिहार सरकार इस नए ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर अलर्ट मोड में है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि बिहार में ओमिक्रॉन की अब तक रिपोर्ट नहीं आई है. हमलोग इसके लिए सतर्क हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के नये वेरिंएट ओमिक्रॉन ने ब्रिटेन में तबाही मचायी हुई है. वहीं, लंदन से बिहार लौटे दो यात्रियों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाए जाने से यहां हड़कंप मचा है. हालांकि, इनके साथ आए तीसरे यात्री में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए. सभी सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं. पॉजिटिव मरीजों की जांच सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजी जा सकती है.

बिहार में कोरोना: जानें नीतीश सरकार की क्या हैं तैयारियां

– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में ओमिक्रॉन की रिपोर्ट नहीं आई है. हम सभी को इसके लिए अलर्ट रहना चाहिए.

– नीतीश कुमार ने दावा किया कि बिहार में ओमिक्रॉन को लेकर हर प्रकार की तैयारी है और इलाज की व्यवस्था है.

– सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में सबसे अधिक कोविड जांच हो रही है. यहां प्रति 10 लाख की आबादी पर देश का जितना औसत टेस्ट है, उससे ज्यादा बिहार में जांच हो रही है. नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग जांच करवा रहे हैं, जिससे नई तरह की कोई चीज आए तो उसका पता चल सके.

– बिहार में बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है.

– नयी गाइडलाइन्स के अनुसार, जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज ले लिया है, उन्हें अब कोरोना जांच में छूट दी गई है. हालांकि, अभी अधिक सतर्क रहने की जरुरत है.

– स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों की निगरानी और व्यवस्था करने को लेकर राज्यस्तरीय कोर कमेटी का गठन किया है.

– राज्यस्तरीय कोर कमेटी अस्पतालों में मानव संसाधन को बढ़ाने, दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने, ऑक्सीजन सप्लाई चेन को दुरुस्त करने को लेकर कार्रवाई कर रही है.

– कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी बरकरार रखने के निर्देश दिए गए है. इसी कड़ी में राज्य में सोमवार को चार लाख से अधिक लोगों को टीका दिया गया.

– नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर बिहार में 5 जनवरी तक के लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जिलों के अधिकारियों को भी सख्त दिशा-निर्देश दिया है.

– बिहार में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सभी मेडिकल कॉलेजों में जनरल वार्ड से लेकर आईसीयू तक तैयार किए गए हैं.

Also Read: शादी समारोह से लौटी महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, पटना में तीन और सीवान में मिले दो नये कोरोना संक्रमित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें