16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ पर घर लौटने की नो टेंशन, ट्रेन-फ्लाइट के अलावा और भी कई ऑप्शन, टिकट भी उपलब्ध

Bihar News: छठ पूजा के दौरान विभिन्न राज्यों में रहने वाले बिहार के लोग घर वापसी करते हैं. यही कारण है कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान बिहार आने वाली ट्रेन और फ्लाइट में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. हालांकि बसों में सीटें उपलब्ध है.

Bihar News: महापर्व छठ के दौरान घर से दूर विभिन्न राज्यों में रहने वाले बिहार के लोग घर वापसी करते हैं. यही कारण है कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान बिहार आने वाली ट्रेन और फ्लाइट में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. हर साल की तरह इस बार भी स्थिति समान है. पटना के लिए फ्लाइट के टिकट की कीमत 30 हजार के पार पहुंच चुकी है.

फ्लाइट किराये में आग

इस बार दीपावली 20 अक्टूबर और छठ पूजा 25-28 अक्टूबर तक है. यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस ने पटना के लिए कुल 200 अतिरिक्त फ्लाइट चलाने का निर्णय लिया है. बावजूद इसके किराया आसमान छू रहा है और लोगों की परेशानी बढ़ रही है.  

इतना से फ्लाइट किराया

बता दें कि आम दिनों में दिल्ली से पटना का किराया मात्र 5 हजार के आसपास होता है. जबकि, त्योहारी सीजन में यह किराया 18 हजार के पार पहुंच चुका है. साथ ही 18 अक्टूबर के लिए मुंबई से पटना के लिए फ्लाइट का किराया 20 हजार रुपए से ज्यादा हो गया है.

ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग

वहीं, बड़े शहरों से पटना आने वाली नियमित ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही है. इस परेशानी को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई गई है, लेकिन इनमें भी लंबी-लंबी वेटिंग है. यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली, सिलीगुड़ी, अंबाला, कोलकाता, रांची, गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश के कई शहरों से पटना के लिए बसें चलाई जा रहीं है. इन बसों में सीटें भी उपलब्ध हैं.

1. दिल्ली से पटना आने की सुविधा

सड़क के रास्ते दिल्ली से पटना की दूरी 1061 किलोमीटर है. यहां से बिहार सफर के लिए फ्लाइट, ट्रेन और बस तीनों ही सुविधाएं उपलब्ध है. दिल्ली और इसके आसपास के राज्यों में बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहने की वजह से टिकट मिलने में परेशानी होती है.

पटना के लिए बस सेवा

आपको अगर फ्लाइट या ट्रेन का टिकट नहीं मिल पा रहा है तो आप बस से भी दिल्ली से बिहार आ सकते हैं. बस से दिल्ली से पटना का सफर 18-23 घंटे का है.

2. मुंबई से बिहार आने का ऑप्शन

अगर आपको मुंबई से बिहार आना है तो ट्रेन और विमान का सफर सुविधाजनक होगा. मुंबई से पटना की दूरी 1747km है और ये दोनों शहरें ट्रेन और फ्लाइट से अच्छी तरह जुड़े हैं. मुबई से बिहार ट्रेन का सफर 26-42 घंटे का होता है.

3. कोलकाता से बिहार आने का ऑप्शन

सड़क के रास्ते कोलकाता से पटना की दूरी करीब 500 किलोमीटर है. यहां से आने के लिए फ्लाइट, ट्रेन और बस के अलावा टैक्सी की सुविधा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बस और टैक्सी से भी आ सकते हैं बिहार

आप बस से कोलकाता से बिहार पहुंच सकते हैं. पटना के लिए कई बस सेवाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा आप टैक्सी भी बुक कर सकते हैं. बस से पटना का सफर 13-15 घंटे का होता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: दिवाली-छठ पर्व के दौरान अलर्ट पर रहेंगे डॉक्टर, छुट्टियां रद्द

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel