19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: दिवाली-छठ पर्व के दौरान अलर्ट पर रहेंगे डॉक्टर, छुट्टियां रद्द

Bihar News: दीपावली और छठ पर्व के दौरान पटना समेत पूरे जिले में चिकित्सा व्यवस्था को अलर्ट पर रखा गया है. इसके लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है.

Bihar News: दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पटना समेत पूरे जिले में चिकित्सा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा है. इस दौरान पटाखों और आग से संभावित दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा चालू रखी गई है.

क्विक रिस्पांस टीम का गठन

इसके साथ ही क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का भी गठन किया गया है, जो किसी तरह की आपात स्थिति में जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी. दिवाली-छठ पूजा के दौरान सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी.

24 घंटे मिलेगी सेवा

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच, पटना एम्स, गार्डिनर रोड अस्पताल, एलएनजेपी अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी. इस दौरान आग से जलने, झुलसने या पटाखों से जलकर घायल होने वाले केस को प्राथमिकता दी जाएगी.

निजी अस्पतालों को भी किया गया सतर्क

इसके लिए सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को इससे संबंधित दवाओं व संसाधनों का पूरा स्टॉक रखने का निर्देश जारी किया गया है. इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को भी सतर्क रहने और सरकारी व्यवस्था में सहयोग करने का निर्देश दिया है.

एंबुलेंस की रहेगी तैनाती

इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील जगहों पर भी एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी. बता दें कि 20 अक्टूबर को दिवाली जबकि 25 से 28 अक्टूबर तक छठ पर्व का आयोजन होगा. इन दोनों ही त्योहारों में आतिशबाजी की धूम रहती है. जिस कारण कई बार लोग दुर्घटना के भी शिकार हो जाते हैं. ऐसी घटना में तुरंत इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यह तैयारी की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

परेशानी होने पर यहां करें संपर्क

  • पीएमसीएच कंट्रोल रूम: 0612-2300080
  • पीएमसीएच अधीक्षक: 9470003549
  • पीएमसीएच प्रिंसिपल: 9470003552
  • आईजीआइएमएस: 9473191807 / 0612-2297099
  • पटना एम्स: 9470702184 / 0612-2451070
  • गार्डिनर रोड अस्पताल: 8521861020
  • राजवंशी नगर एलएनजेपी अस्पताल: 9431022000
  • सिविल सर्जन कार्यालय: 9470003600

इसे भी पढ़ें: राजेंद्र नगर-आनंद विहार के बीच इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की परेशानी होगी दूर

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel