17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चलती ट्रेन से गिरी परीक्षा देकर लौट ही महिला, बचाने के लिए कूदे पति की भी मौत

Bihar News: मोकामा-किऊल रेलखंड के जलालपुर हाल्ट के पास एनटीपीसी की परीक्षा देकर लखीसराय से घर लौट रही युवती ट्रेन से गिर गई. पत्नी को ट्रेन से गिरते देख उसे बचाने के लिए पति ने भी छलांग लगा दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई.

Bihar News: मोकामा-किऊल रेलखंड के जलालपुर हाल्ट के पास एनटीपीसी की परीक्षा देकर लखीसराय से घर लौट रही युवती ट्रेन से गिर गई. पत्नी को ट्रेन से गिरते देख उसे बचाने के लिए पति ने भी छलांग लगा दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई.

पति ने मौके पर तोड़ा दम

मिली जानकारी के अनुसार दुल्हिन बाजार के सोरेमपुर निवासी मधुरंजन कुमार (25) और पुत्रवधु खुशी कुमारी (23) परीक्षा देने लखीसराय गए थे. परीक्षा देने के बाद शनिवार की दोपहर दोनों पति-पत्नी ट्रेन से घर लौट रहे थे. इसी दौरान जलालपुर गांव के पास खुशी कुमारी चलती ट्रेन से गिर गई. पत्नी को गिरते देख मधुरंजन ने भी तुरंत ट्रेन से छलांग लगा दी. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी ने बाढ़ अस्पताल जाने के दौरान दम तोड़ दिया.

डाउन लाइन पर पाए गए दोनों

हाथीदह रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल खुशी को अस्पताल भेज दिया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, मधुरंजन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि दोनों डाउन लाइन पर पाए गए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डीएलएड की परीक्षा देने गई थी महिला

खुशी डीएलएड की परीक्षा देने के पति के साथ मोकामा आई थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ट्रेन पर सवार होकर कहीं जा रहे होंगे. इसकी दौरान चलती ट्रेन से खुशी गिर गई होगी. उसे बचाने में मधुरंजन भी ट्रेन से गिर गए और उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: अब ड्यूटी में आने-जाने का सबूत देंगे TTE, बिहार में रेलवे के तीन डिवीजनों में शुरू हुआ नया सिस्टम

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel