19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब ड्यूटी में आने-जाने का सबूत देंगे TTE, बिहार में रेलवे के तीन डिवीजनों में शुरू हुआ नया सिस्टम

Railway News: मुजफ्फरपुर में रेलवे के वाणिज्य विभाग में काम करने वाले कर्मियों को अब ड्यूटी आने-जाने का सबूत दिखाना होगा. इसके लिए बायोमेट्रिक सिस्टम की व्यवस्था की गई है. टीटीई अब साइन ऑन कर ड्यूटी पर जाएंगे, जब ड्यूटी खत्म करेंगे तो फिर उन्हें साइन ऑफ करना होगा. इसके लिए रेलवे चीफ टिकट इंस्पेक्टर के कार्यालय में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाएगा.

Railway News: मुजफ्फरपुर में रेलवे के वाणिज्य विभाग में काम करने वाले कर्मियों को अब ड्यूटी आने-जाने का सबूत दिखाना होगा. इसके लिए बायोमेट्रिक सिस्टम की व्यवस्था की गई है. टीटीई अब साइन ऑन कर ड्यूटी पर जाएंगे, जब ड्यूटी खत्म करेंगे तो फिर उन्हें साइन ऑफ करना होगा. इसके लिए रेलवे की तरफ से चीफ टिकट इंस्पेक्टर के कार्यालय में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जाएगा.

इन डिवीजनों में नई व्यवस्था शुरू

बता दें कि यह व्यवस्था शनिवार को देश में पूर्व मध्य रेल के सोनपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व रतलाम डिवीजन में शुरू कर दी गई है. कार्यालय में बैठे ही वाणिज्य विभाग के सीनियर अधिकारी सभी टीटीई की ड्यूटी की जानकारी कंप्यूटर पर एक क्लिक कर देख सकेंगे.

टीटीई की ड्यूटी की मिलेगी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार पहले यह पता ही नहीं चलता था कि कौन टीटीई किस ट्रेन में है और कोई प्लेटफॉर्म पर या एक्वायड में ड्यूटी कर रहा है. हालांकि इस व्यवस्था से टीटीई को पूरी तरह बांध दिया गया है. अब वह बगैर छुट्टी लिए किसी सैर-सपाटा पर नहीं जा सकेंगे. रेलवे का मानना है कि इस प्रणाली से पारदर्शिता में सोनपुर मंडल चुनिंदा डिवीजनों में अव्वल होगा. इससे धोखाधड़ी भी कम होगी और गोपनीयता मजबूत होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ नई रेल लाइन को मंजूरी की मांग

इसके अलावा समस्तीपुर में रेल विस्तार एवं विकास मंच की ओर से शनिवार को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों ने कहा कि कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ-भगवानपुर, केबल स्थान-कर्पूरीग्राम और दलसिंहसराय-पटोरी रेल लाइन योजना को शीघ्र मंजूरी दी जानी चाहिए. साथ ही लोगों ने समस्तीपुर रेल कारखाना को बंद करने की साजिश का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें: पटना में 35 करोड़ से बना मॉडल अस्पताल, ICU समेत तमाम आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel