Bihar News: नर्सिग कर्मियों को मिलने वाली कंपनसेटरी छुट्टियां रोके जाने और छुट्टी न देने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती दिखाई है. छुट्टी न देने की अनेकों शिकायतें मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर सख्त हो गया है. विभाग ने इसको लेकर स्पष्ट किया है कि अगर छुट्टियां स्वीकृत करने में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित अफसर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
कंपनसेटरी अवकाश नहीं देने पर नाराजगी
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले नर्सिंग कर्मियों को आपदा, धार्मिक पर्व व अन्य अवसरों पर सार्वजनिक अवकाश के दौरान भी लोक सेवा के लिए काम करना पड़ता है. इसके बदले उन्हें कंपनसेटरी छुट्टी दी जाती है. बावजूद इसके कई मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. सार्वजनिक अवकाश पर नर्सिंग कर्मियों से काम तो ले लिया जाता है, लेकिन उन्हें कंपनसेटरी अवकाश नहीं दिया जाता.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जारी हुआ नया ऑर्डर
स्वास्थ्य विभाग को ऐसी दर्जनों शिकायतें मिली है. जिसके बाद विभाग ने नए सिरे से ऑर्डर जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि कंपनसेटरी अवकाश न देने से नर्सिंग कर्मियों में नाराजगी है. इसलिए उन्हें समय पर कंपनसेटरी अवकाश दिया जाए. जिस अधिकारी को छुट्टी देने की शक्ति प्राप्त है वह अगर इसमें आनाकानी करते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: बिहार के इस जिले में जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार, जानें क्या है तैयारी

