Bihar News: बिहार में अब कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत खर्च होने वाली राशि की जानकारी अब सार्वजनिक होगी. यह जानकारी अब सीधे सीएसआर पोर्टल पर उपलब्ध होगी. इस नई व्यवस्था का शुभारंभ मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह पोर्टल सरकार, कॉरपोरेट जगत, एनजीओ और समाज के बीच एक मजबूत सेतु का काम करेगा.
उपमुख्यमंत्री का दावा
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि आने वाले वर्षों में इस पोर्टल की आर्थिक क्षमता कई विभागों से अधिक होगी. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि बिहार को सीएसआर मद में तीन से पांच हजार करोड़ रुपये मिलेंगे.
पोर्टल डेवलप करने को सरकारी प्रयास जारी
इसके लिए सरकारी स्तर पर पूरा प्रयास जारी है. यह राशि अब उपयोगिता और गुणवत्ता के साथ राज्य, समाज और अन्य कार्यों पर खर्च होगी. जानकारी के अनुसार देश में अभी सीएसआर मद में 50 हजार करोड़ से अधिक खर्च होते हैं, जबकि बिहार में यह 300 करोड़ से भी कम है.
पोर्टल पर होगा आय-व्यय का पूरा हिसाब
वित्त विभाग की ओर से सीएसआर पोर्टल विकसित करने की जिम्मेदारी दी गई है. इस पोर्टल पर सीएसआर मद में आय-व्यय के एक-एक पैसे का पूरा हिसाब होगा. पोर्टल पर किए जा रहे कार्यों की वर्तमान प्रगति और अन्य संबंधित विवरण भी उपलब्ध होंगे. बता दें कि पहले सीएसआर के तहत खर्च की गई राशि की जानकारी समय पर और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं होती थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राज्य को कितनी होगी आय
पोर्टल शुरू होने के बाद सीएसआर के तहत मिलने वाली राशि व्यक्तिगत न होकर सरकार की समग्र चिंता का विषय होगी. बिहार के नागरिकों की आवश्यकता के अनुसार इसका समुचित उपयोग हो सकेगा. साथ ही यह बिहार के विकास को एक नई दिशा देगा. बताया गया है कि पारदर्शिता और व्यय की गुणवत्ता बढ़ने से बिहार को तीन से पांच हजार करोड़ रुपये की आय हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: किसानों के लिए अच्छी खबर! अब सिंचाई और कोल्ड स्टोरेज के लिए इतने घंटे बिजली की सुविधा

