ePaper

Bihar News: बिहार में निवेश लाने के लिये सरकार ने कर ली तैयारी, अगले 5 सालों के लिये दिलीप जायसवाल ने बताई प्लानिंग

23 Nov, 2025 3:14 pm
विज्ञापन
Bihar News government made preparations to bring investment Dilip Jaiswal plan for next five years

दिलीप जायसवाल

Bihar News: बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिये सरकार की तरफ से लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने अगले 5 सालों की प्लानिंग बताई. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगले 10 दिनों में निवेश लाने के लिये रूपरेखा लाई जायेगी.

विज्ञापन

Bihar News: बिहार सरकार राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिये लगातार कई तरह की योजनाएं ला रही है. बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है, जिसके बाद विकास कार्यों में तेजी ला दी गई है. इसी क्रम में बिहार में निवेश लाने के लिये सरकार की तरफ से खास प्लानिंग की जा रही है. नई सरकार में उद्योग विभाग की जिम्मेदारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल को सौंपी गई है.

क्या कहना है उद्योग मंत्री का?

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल का कहना है कि आने वाले दस दिन में बिहार में निवेश लाने के लिए के लिए एक पूरी रूपरेखा लायी जायेगी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि एनडीए सरकार का जोर बिहार को अगले पांच साल में पूरी तरह से विकसित राज्य बनाना है. युवाओं के लिए, हमारा जोर राज्य में नौकरी के अधिक से अधिक अवसर उत्पन्न करना है. उद्योग मंत्री ने पलायन को रोकने को भी अपनी प्राथमिकता बताई.

विपक्ष अक्सर उठाती है पलायन का मुद्दा

दरअसल, विपक्ष की तरफ से लगातार पलायन का मुद्दा उठाया जाता है. कई बार बिहार सरकार पर विपक्ष की तरफ से इस मुद्दे को लेकर हमले किये जाते हैं. ऐसे में सरकार की तरफ से अगले पांच सालों के लिये खास प्लानिंग की जा रही है. इसके साथ ही बिहार को अगले पांच सालों में विकसित राज्य बनाने को लेकर दावा उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल की तरफ से किया गया है.

इन जिलों में स्थापित होंगी 16 इंडस्ट्रियल यूनिट्स

दरअसल, बियाडा के अनुसार 16 इंडस्ट्रियल यूनिट्स पटना, दरभंगा, मधुबनी, औरंगाबाद, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, गया और सहरसा के अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित होंगी. ये इकाइयां फूड प्रोसेसिंग, रबर, टेक्सटाइल और सामान्य मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों से संबंधित हैं, जो राज्य की औद्योगिक संरचना को मजबूत आधार प्रदान करेंगी. प्रस्तावित 16 इकाइयों में 777 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

Also Read: New Road In Bihar: बिहार में गांवों के सड़कों की बदलेगी सूरत, नई सरकार बनते ही एक्शन में मंत्री अशोक चौधरी

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें