Bihar News: बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही उत्पाद विभाग की टीम पर रविवार देर शाम ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. यह घटना बगहा के धनहा थाना इलाके के बांसी धनहा मुख्य सड़क पर स्थित कथार गांव के पास की है.
यूपी-बिहार सीमा पर छापेमारी
इस हमले में विभाग की स्कॉर्पियो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ी में सवार उत्पाद दरोगा, तीन सिपाही और ड्राइवर किसी तरह वहां से जान बचाकर खेतों की तरफ भाग निकले. सूत्रों के मुताबिक, शराब कारोबार की गुप्त सूचना के आधार पर टीम यूपी-बिहार सीमा पर देवीपुर इलाके में छापेमारी करने गई थी.
पकड़ा गया एक शराबी
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक शराबी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक गाड़ी देखकर वहां से भागा और सड़क पर गिरकर घायल हो गया. घायल युवक की पहचान गद्दियानी टोला निवासी बृजलाल यादव के रूप में की गई है. स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज चल रहा है.
भड़के ग्रामीणों ने किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद ग्रामीण भड़क गए और टीम का पीछा करते हुए कथार गांव के पास गाड़ी को घेरकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. लोगों ने वाहन के शीशे तोड़ दिए व गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जांच में जुटी पुलिस
इसकी सूचना मिलते ही धनहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी के अनुसार हमलावर ग्रामीणों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उत्पाद थानाध्यक्ष के अनुसार घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है और उन्होंने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: अब पढ़ाई व हाजिरी पर डिजिटल नजर, पटना के सरकारी स्कूलों में शुरू हुई नई व्यवस्था

