22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: SIR से कांग्रेस संतुष्ट नहीं, राजेश राम बोले- हक की लड़ाई जारी रहेगी

Bihar News: चुनाव आयोग की ओर से जारी सूची में विपक्षी दलों के समर्थकों के नाम हटाये गये हैं. खासकर कांग्रेस कार्यकर्ता के नाम हटाए गए हैं. हम जोड़े गए नामों का गहन जांच करेंगे.

Bihar News: पटना. चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची का अंतिम प्रारूप जारी कर दिया गया है. नयी सूची के अनुसार बिहार में अब कुल सात करोड़ 41 लाख 92 हजार 357 मतदाता है. चुनाव आयोग की इस सूची पर बिहार में सियासत जारी है. सूची जारी होने के बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हक की लड़ाई अभी जारी है. हम इस सूची से संतुष्ट नहीं है. उन्हों से चुनाव आयोग की तरफ से जारी सूची पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि हटाए गए नाम जोड़े गए नाम से बहुत ज्यादा हैं.

इरादतन काटे गए मतदाताओं के नाम

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कहा कि कई पात्र मतदाताओं के नाम इरादतन काटे गए हैं. जारी सूची में विपक्षी दलों के समर्थकों के नाम हटाये गये हैं. खासकर कांग्रेस कार्यकर्ता के नाम हटाए गए हैं. हम जोड़े गए नामों का गहन जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि एसआईआर एक छलावा है. इसे इतनी लापरवाही और अपारदर्शिता के साथ किया गया है कि एक से अधिक बार न्यायालय को दखल देना पड़ा. चुनाव आयोग अपने नियम में कई बदलाव किये. आज भी इसकी निष्पक्षता और पारदर्शिता सवालों के घेरे में है

बिहार में कम हो गये मतदाता

24 जून को एसआईआर के समय से लेकर अंतिम मतदाता सूची तक कुल 69 लाख 30 हजार 817 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए. इसमें एसआइआर और दावा-आपत्ति के आंकड़े भी शामिल हैं. एसआईआर के बाद जारी अंतिम मतदाता सूची में कुल 21 लाख 53 हजार 343 नए मतदाताओं के नाम सूची में सम्मिलित किए गए हैं. एसआइआर आरंभ होने के पहले मतदाता सूची में कुल सात करोड़ 89 लाख 69 हजार 844 मतदाताओं के नाम सम्मिलित थे, जबकि अब अंतिम मतदाता सूची में सात करोड़ 41 लाख 92 हजार 357 योग्य मतदाताओं के नाम शामिल हैं.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel