12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: गोपालगंज में सीएम नीतीश कुमार ने 1599 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शुभारंभ

Bihar News: गोपालगंज की धरती रविवार को विकास की नई गाथा लिखते हुए साक्षी बनी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के बीच खड़े होकर न सिर्फ योजनाओं का उद्घाटन किया, बल्कि लाभुकों से सीधे संवाद कर सरकार की नीतियों का जमीनी असर भी परखा.

Bihar News: गोपालगंज के सबेया फील्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और सांसद संजय झा के साथ 1599 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

1599 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया. योजनाओं के लाभुकों से आमने-सामने बातचीत करते हुए उन्होंने उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना. सीएम ने अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए. इस संवाद ने माहौल को एकतरफा भाषण से आगे बढ़ाकर जनता और सत्ता के बीच सीधा रिश्ता कायम कर दिया.

D48F503E 5A46 462F 8001 B86583Ace308
Bihar news: गोपालगंज में सीएम नीतीश कुमार ने 1599 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शुभारंभ 4

मुख्यमंत्री ने जिस आत्मविश्वास के साथ विकास कार्यों की घोषणा की. 1599 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं था, नीतीश कुमार ने साफ कहा कि बिहार सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है और आने वाले दिनों में विकास की रफ्तार और तेज होगी.

मंच से उठी विकास की आवाज

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यह आयोजन बिहार के विकास पथ पर एक और मजबूत कदम है. उन्होंने दावा किया कि राज्य के हर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है. वहीं सांसद संजय झा ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार ठोस कदम उठाए हैं और आज का कार्यक्रम उसकी गवाही है.

इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, जनक राम, भाजपा के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, रामसेवक सिंह और जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने भी सभा को संबोधित किया. भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गिरी ने कार्यक्रम का संचालन किया. नेताओं के भाषणों में सरकार की नीतियों की झलक थी और जनता की भागीदारी ने इसे और जीवंत बना दिया.

6087B226 021E 4931 84C3 857A621C08Ac
गोपालगंज के सबेया फील्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला से बात करते हुए

स्थानीय लोगों और अधिकारियों की भारी मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि यह कार्यक्रम सिर्फ सरकारी औपचारिकता नहीं था, बल्कि जनता की भागीदारी वाला एक उत्सव था. लोगों की आंखों में उम्मीद और नेताओं के शब्दों में आश्वासन ने गोपालगंज को उस दिन विकास का बड़ा मंच बना दिया.

Also Read: Bihar News: करोड़ों की फ्रेंचाइजी ठगी, बिहार से दिल्ली-मुंबई तक जालसाजों का नेटवर्क बेनकाब

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel