Bihar News: गोपालगंज के सबेया फील्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और सांसद संजय झा के साथ 1599 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
1599 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया. योजनाओं के लाभुकों से आमने-सामने बातचीत करते हुए उन्होंने उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना. सीएम ने अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए. इस संवाद ने माहौल को एकतरफा भाषण से आगे बढ़ाकर जनता और सत्ता के बीच सीधा रिश्ता कायम कर दिया.

मुख्यमंत्री ने जिस आत्मविश्वास के साथ विकास कार्यों की घोषणा की. 1599 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं था, नीतीश कुमार ने साफ कहा कि बिहार सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है और आने वाले दिनों में विकास की रफ्तार और तेज होगी.
मंच से उठी विकास की आवाज
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यह आयोजन बिहार के विकास पथ पर एक और मजबूत कदम है. उन्होंने दावा किया कि राज्य के हर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है. वहीं सांसद संजय झा ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार ठोस कदम उठाए हैं और आज का कार्यक्रम उसकी गवाही है.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, जनक राम, भाजपा के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, रामसेवक सिंह और जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने भी सभा को संबोधित किया. भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गिरी ने कार्यक्रम का संचालन किया. नेताओं के भाषणों में सरकार की नीतियों की झलक थी और जनता की भागीदारी ने इसे और जीवंत बना दिया.

स्थानीय लोगों और अधिकारियों की भारी मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि यह कार्यक्रम सिर्फ सरकारी औपचारिकता नहीं था, बल्कि जनता की भागीदारी वाला एक उत्सव था. लोगों की आंखों में उम्मीद और नेताओं के शब्दों में आश्वासन ने गोपालगंज को उस दिन विकास का बड़ा मंच बना दिया.
Also Read: Bihar News: करोड़ों की फ्रेंचाइजी ठगी, बिहार से दिल्ली-मुंबई तक जालसाजों का नेटवर्क बेनकाब

