10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार का ये बस स्टैंड दिखेगा अब मॉडर्न डिजाइन में, 5 एकड़ में तैयार होगा पार्किंग एरिया, जानिए कब से शुरू होगा काम

Bihar News: पटना का बैरिया बस स्टैंड जल्द ही मॉडर्न डिजाइन में दिखेगा. यात्रियों की बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए करीब 5 एकड़ का बड़ा पार्किंग एरिया बनाया जाएगा, जिसमें एक साथ 114 बसें खड़ी हो सकेंगी. इसे ‘आर्ट ऑफ फ्यूल स्टेशन’ नाम दिया गया है. सितंबर से इसका काम चालू किया जाएगा.

Bihar News: बैरिया बस स्टैंड अब यात्रियों के लिए और सुविधाजनक बनने जा रहा है. सितंबर से इसका विस्तार कार्य शुरू होगा. योजना के तहत करीब 5 एकड़ जमीन पर एक बड़ा बस यार्ड बनाया जाएगा, जहां एक साथ 114 बसें खड़ी की जा सकेंगी. इस नए यार्ड को ‘आर्ट ऑफ फ्यूल स्टेशन’ नाम दिया गया है. इसके बनने से सड़क पर बसों के इधर-उधर खड़े होने की समस्या खत्म होगी और ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर हो जाएगी.

यात्रियों के लिए ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध

नए बस स्टैंड परिसर में यात्रियों की सहूलियत के लिए कई आधुनिक इंतजाम किए जा रहे हैं. लगभग 3000 वर्ग मीटर में पेट्रोल पंप बनाया जाएगा, ताकि बसों में पेट्रोल भरना आसान हो पाए. यात्रियों के लिए तीन जगह शौचालय, एक बेबी केयर सेंटर और स्वच्छ पेयजल की सुविधा भी मिलेगी. वहीं, 15 मीटर चौड़ी सड़कें और पर्याप्त स्ट्रीट लाइटिंग होने से यहां 24 घंटे बसों का संचालन संभव हो पाएगा.

बनेगी 5 नई दुकानें

नए बस टर्मिनल में यात्रियों के लिए 100 वर्ग मीटर की जगह में पांच दुकानें बनाई जायेंगी, जहां से लोग जरूरी सामान खरीद पाएंगे. पूरा टर्मिनल शेड से ढका होगा, जिससे धूप और बारिश में भी यात्रियों को दिक्कत नहीं होगी. अभी तक सड़क पर खड़ी बसों से ट्रैफिक जाम लगता था, लेकिन नए टर्मिनल से यह समस्या दूर हो जाएगी.

300 मीटर लंबी फोरलेन सड़क का होगा निर्माण


जानकारी के मुताबिक, बस स्टैंड का विस्तार बादशाही नाला तक किया जाएगा, जिससे बसों के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी. नाले पर 300 मीटर लंबी फोरलेन सड़क भी बनेगी. इससे ट्रैफिक सुगम होगा और नाले में पानी का बहाव भी सही ढंग से होगा. अभी यह कच्चा नाला है, जिससे कई जगह पानी जमा हो जाता है. बुडको और नगर विकास विभाग इस परियोजना को अंतिम रूप देने में लगे हैं.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, बिहार सरकार इनके लिए खोल सकती है पिटारा…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel