मुख्य बातें
Bihar News: पटना. राज्य के नये उद्योग मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार को औद्योगिक राज्यों की अगली कतार में लाने के लिए हर कदम उठाया जायेगा. उन्होंने बिहार के निर्यातकों को निर्यात संवर्धन मिशन के लाभों तक पूरी तरह से पहुंचने में सक्षम बनाने के लिए भारत सरकार से मजबूत समर्थन भी मांगा. राज्य के निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार संबंधों, ऋण गारंटी तंत्र और क्षमता निर्माण पहलों को विकसित करने के लिए आसान निधि पहुंच प्रदान करेगा. डॉ जायसवाल ने इस बात पर जोर दिया कि बिहार मखाना और शहद जैसी उच्च क्षमता वाली वस्तुओं के लिए समर्पित निर्यात क्लस्टर विकसित करेगा. यह बढ़ती वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन और प्रसंस्करण को अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरेगा.
अग्रणी औद्योगिक राज्यों में स्थापित करना प्रमुख उद्देश्य
नयी दिल्ली वाणिज्य भवन मे भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित बोर्ड आफ ट्रेड मीटिंग में शामिल हो कर डा दिलीप जायसवाल राज्य के औद्योगिक विस्तार, निवेश आकर्षण एवं निर्यात क्षमता को सुदृढ़ करने हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होने विकसित बिहार के विज़न के अनुरूप राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने, रोजगार के सृजन, आधुनिक आधारभूत संरचना के निर्माण तथा वैश्विक व्यापार में बिहार की भागीदारी सुनिश्चित करने संबंधी अपने सुझाव प्रस्तुत किये. उन्होंने कहा कि सशक्त उद्योग नीति और प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से बिहार को राष्ट्र के अग्रणी औद्योगिक राज्यों में स्थापित करना हमारा प्रमुख उद्देश्य है.
निर्यात वृद्धि में तेजी लाने के लिए सक्रिय है बिहार
व्यापार बोर्ड (बीओटी) की चौथी बैठक मे शामिल हुए डा जायसवाल ने बिहार ने भारत के दो ट्रिलियन अमरीकी डालर के निर्यात विजन के प्रति प्रतिबद्धता दोहरायी. व्यापार बोर्ड (बीओटी) की चौथी बैठक भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुईं. बैठक में 2030 तक निर्यात में दो ट्रिलियन अमरीकी डालर हासिल करने और इस दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए केंद्र-राज्य सहयोग को मजबूत करने के राष्ट्रीय एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किया गया. बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने बिहार के उद्योग विभाग के तकनीकी विकास निदेशक शेखर आनंद के साथ विचार-विमर्श में भाग लिया. उन्होंने कहा कि बिहार निर्यात वृद्धि में तेजी लाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

