मुख्य बातें
Bihar News: पटना. बिहार सरकार जल्द ही राज्य के माफियाओं की संपत्ति जब्त करने जा रही है. सरकार की ओर से इसके लिए प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. दिल्ली जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि सरकार ने करीब 400 माफियाओं की सूची तैयार की है. 400 माफियाओं में भू माफिया है. इनमें बालू माफिया हैं. इनमें बड़े अपराधी लोग हैं.
आदेश मिलते ही संपत्ति होगी जब्त
डीजीपी ने कहा कि यह सूची न्यायालय को सैंपी दी गयी है. कोर्ट से आदेश मिलते ही इनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी. डीजीपी ने कहा कि इतना ही नहीं 1208 लोगों की एक और लिस्ट बनाई जा रही है, जिनमें भू माफिया है. अपराधी हैं और बालू माफिया है. उनकी भी पूरे कागजात को न्यायालय को सौप जाएगा. न्यायालय का आदेश होगा तो इन 1200 लोगों की भी संपत्ति जब्त की जायेगी.
आईएफ टीचिंग स्क्वाड के लिए खरीदे जायेंगे 2000 स्कूटी
आईएफ टीचिंग स्क्वाड के गठन पर बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि निश्चित तौर पर इसका फैसला हो गया है. उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेज के बाहर किसी हालत में छेड़खानी ना हो इसको लेकर के हम लोग 2000 स्कूटी खरीदने जा रहे हैं. इन पर जो पुलिसकर्मी होंगे. उनका यही काम रहेगा कि वह कॉलेज स्कूल के आसपास तैनात रहेंगे और जो लोग इस तरह का घटना करेंगे. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला यह भी लिया गया कि किसी भी परिस्थिति में अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा. माफियाओं का राज खत्म किया जाएगा. कानून व्यवस्था को लेकर जो भी कुछ करना हो वह किया जाएगा.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

