9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर को बड़ी सौगात, पुणे के लिए चलेगी अमृत भारत ट्रेन

Bihar News: चुनावी साल में बिहार को लगातार नई सौगातें मिल रही हैं. अब मुजफ्फरपुर से पुणे के लिए भी अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है.

Bihar News: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में रेलवे की ओर से बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं. मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए अमृत भारत ट्रेन की घोषणा के बाद अब जिले को एक और तोहफा मिलने जा रहा है.

जल्द ही मुजफ्फरपुर से पुणे के लिए अमृत भारत ट्रेन का संचालन शुरू होगा. इसके लिए रेल मंडल की ओर से तैयारी भी तेज कर दी गई है.

मौजूदा ट्रेन की जगह चलेगी अमृत भारत

जानकारी के अनुसार, 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे साप्ताहिक ट्रेन की जगह अब अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी. इसके लिए दूसरी रैक स्टैंडबाई में पहले से ही मुजफ्फरपुर स्टेशन पर खड़ी है. यही रैक 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद ट्रेन को कैंसल कर मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-हैदराबाद के बीच चलाई जाएगी.

तैयारी पर काम जारी

सूत्रों के मुताबिक, इस योजना को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि मुजफ्फरपुर स्टेशन पर वाशिंग पिट की समस्या बनी हुई है. फिलहाल मोतिहारी वाली अमृत भारत ट्रेन का मेंटनेंस भी यहीं किया जा रहा है. ऐसे में दो-दो अमृत भारत ट्रेनों के परिचालन पर रेलकर्मियों को और दिक्कतें होंगी.

दो महीने पहले वाशिंग पिट को दुरुस्त करने की कोशिश की गई थी, लेकिन काम अधूरा रह गया. अब 1 सितंबर से समस्तीपुर रेल मंडल इस पर रणनीति तय करेगा. इसके बाद ही ट्रेन संचालन की औपचारिक घोषणा हो सकेगी.

यात्रियों की पुरानी मांग पूरी होने की उम्मीद

कोरोना काल में रात्रिकालीन कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें बंद कर दी गई थीं. इनमें से अधिकांश को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है. खासकर मुजफ्फरपुर-छपरा-सिवान और मुजफ्फरपुर-मोतिहारी-नरकटियागंज रूट पर पांच वर्षों से रात की ट्रेनें नहीं चल रही थीं. इससे यात्रियों को या तो पूरी रात स्टेशन पर ठहरना पड़ता था या निजी वाहन का सहारा लेना पड़ता था. नई घोषणा से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

Also Read: Bihar Crime News: पहली पत्नी छोड़ गई, दूसरी की हत्या,अब तीसरी को भी मार डाला सनकी पति ने

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel