Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोपी पति प्रमोद पासवान ने अपनी 19 वर्षीय पत्नी विभा कुमारी की बेरहमी से हत्या कर दी.
आरोप है कि प्रमोद ने सोते समय पत्नी के सिर पर खंती से हमला किया. उस वक्त पत्नी की गोद में 17 दिन का मासूम बच्चा भी था. गंभीर हालत में इलाज के दौरान विभा की मौत हो गई.
कैसे हुई वारदात
यह घटना सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेला गांव की है. जानकारी के अनुसार 26 अगस्त की रात प्रमोद पासवान ने सोई हुई पत्नी के सिर पर लोहे की खंती से वार कर दिया. वार इतना गंभीर था कि विभा लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी. घटना के बाद आरोपी खंती लेकर मौके से फरार हो गया.
परिजनों ने गंभीर रूप से जख्मी विभा को पहले दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया. हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. गुरुवार देर शाम पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान विभा ने दम तोड़ दिया. इसके बाद ससुराल पक्ष शव को गांव लेकर लौट आया. शुक्रवार सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.
दहेज प्रताड़ना का आरोप
मृतका के पिता ने सदर थाने में अपने दामाद प्रमोद पासवान पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. उनका कहना है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही प्रमोद दहेज को लेकर बेटी के साथ मारपीट करता था. पहले भी वे रानीपुर जाकर विवाद शांत करा चुके थे.
आरोपी का आपराधिक इतिहास
गांववालों और पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रमोद पासवान का लंबा आपराधिक और सनकी प्रवृत्ति का इतिहास है. पहली पत्नी उसकी हरकतों से परेशान होकर घर छोड़कर चली गई थी. 2019 में दूसरी शादी की, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसने दूसरी पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी थी. उस केस में जेल गया, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद उसने तीसरी शादी की. अब एक साल के अंदर ही तीसरी पत्नी की भी हत्या कर दी.
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रमोद का मिजाज शुरू से ही सनकी रहा है. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

