Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार, 1 अक्टूबर को भोजपुर जिले के लिए 1.5 अरब रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस कार्यक्रम में पंचायत सरकार भवन और विवाह मंडप जैसे ढांचागत विकास कार्यों की सौगात जिले को मिलेगी. प्रशासन ने जिले के सभी प्रखंडों में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है ताकि आम लोग भी इस पल के साक्षी बन सकें.
भोजपुर को मिलेगा विकास का पैकेज
भोजपुर जिले के लिए कुल 77 पंचायत सरकार भवन और 43 विवाह मंडपों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. इनमें से 34 पंचायत भवन तैयार होकर उद्घाटन के लिए तैयार हैं, जबकि शेष का शिलान्यास होगा. यह भवन पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को सेवाएं और सुविधाएं देने का नया केंद्र बनेंगे. कार्यक्रम में पीरो प्रखंड के आठ, तरारी और बड़हरा के चार-चार, जगदीशपुर के छह, सहार और कोईलवर के तीन-तीन तथा अगिआंव, चरपोखरी और बिहिया के दो-दो पंचायत भवनों का उद्घाटन या शिलान्यास किया जाएगा. इनमें से कई भवन पूरी तरह तैयार हैं, जबकि कई का निर्माण कार्य आगे बढ़ाया जाएगा.
विवाह मंडपों का निर्माण, नई शुरुआत
ग्रामीणों की लंबे समय से मांग पूरी करते हुए मुख्यमंत्री भोजपुर जिले के 43 पंचायतों में नए विवाह मंडपों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. इनमें सबसे ज़्यादा नौ मंडप जगदीशपुर और आठ उदवंतनगर में होंगे. पीरो, शाहपुर और आरा सदर प्रखंड में चार-चार, संदेश में तीन, कोईलवर, सहार, चरपोखरी और तरारी में दो-दो तथा गड़हनी और बड़हरा में एक-एक मंडप का निर्माण होगा. इन मंडपों के लिए स्थानीय अंचल अधिकारियों से भूमि उपलब्ध कराई गई थी.
प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
पंचायती राज विभाग और स्थानीय प्रशासन ने इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी चयनित पंचायतों में अधिकारियों और कर्मचारियों की विशेष तैनाती की गई है. जिला मुख्यालय और प्रखंड स्तर पर सीधा प्रसारण सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है. नीतीश कुमार का यह कार्यक्रम भोजपुर जिले के लिए विकास की रफ्तार को नया आयाम देने वाला साबित होगा. पंचायत भवन ग्रामीण प्रशासन को मज़बूती देंगे, वहीं विवाह मंडप सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए स्थायी स्थल मुहैया कराएंगे. स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे गांवों की छवि और बुनियादी ढांचा दोनों मजबूत होंगे.
Also Read: Bihar Election: बिहार में कई नये दलों की इंट्री, 2020 में इतनी पार्टियों ने लड़ा था विधानसभा चुनाव

